बार्कले हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट में शामिल हैं दिल्‍ली के 163 अमीर

बार्कले हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट 2018 में 163 दिल्‍लीवासी शामिल हैं और इनकी कुल संपत्ति 6,78,400 करोड़ रुपए है। बार्कले हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट, जिसमें 1,000 करोड़ और इससे अधिक की संपत्ति वाले भारतीय व्‍यक्तियों को शामिल किया गया है, में मुंबई सबसे ज्‍यादा अमीरों के घर के रूप में उभरा है। इस लिस्‍ट में सबसे ज्‍यादा 233 लोग मुंबई के हैं, इसके बाद 163 लोगों के साथ दिल्‍ली दूसरे और 69 नाम के साथ बेंगलुरू तीसरे स्‍थान पर है।

Image result for 163 ultra rich Delhiites have cumulat

दिल्‍ली लिस्‍ट में सबसे पहले नंबर पर एचसीएल के चेयरमैन शिव नदार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 37,400 करोड़ रुपए है। इसके बाद 37,100 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ आयशर मोटर्स के विक्रम लाल और 31,400 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ रोशनी नदार तीसरे स्‍थान पर हैं।

भारती एयरटेल के सुनील मित्‍तल और परिवार कुल 22,500 करोड़ रुपए के साथ चौथे स्‍थान पर हैं। डीएलएफ के राजीव सिंह 21,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ इस लिस्‍ट में 5वें नंबर पर हैं। टॉप-10 में किरन नदार 20,900 करोड़ रुपए के साथ छठवें, 19,500 करोड़ रुपए के साथ डाबर के आनंद बुरमन सातवें, 13,900 करोड़ रुपए के साथ राजन भारती मित्‍तल और परिवार आठवें, 13,900 करोड़ रुपए के साथ राकेश भारती मित्‍तल और परिवार नौवें तथा 12,800 करोड़ रुपए के साथ राहुल भाटिया दसवें नंबर पर हैं।

टॉप-10 लिस्‍ट में जहां केवल 2 महिलाएं शामिल हैं, वहीं 163 लोगों की इस लिस्‍ट में 29 महिलाएं हैं। इंडस्‍ट्री-वाइज विश्‍लेषण दिखाता है कि ऑटो और ऑटो कंपोनेंट सेक्‍टर से 21 नाम इस रिच लिस्‍ट में है, इसके बाद कैपिटल गुड्स सेक्‍टर से 11 नाम, फार्मा और एफएमसीजी सेक्‍टर दोनों से 10-10 नाम शामिल हैं।

बार्कले हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट 2018 में कुल 831 भारतीयों को शामिल किया गया है, जिसमें रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 3.71 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर हैं। एक साल की अवधि के दौरान भारत में करोड़पतियों की संख्‍या में 214 का इजाफा हुआ है। बार्कले हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट 2017 में 617 नाम शामिल थे।