बहुत छोटे अंतर से गोल्ड मेडल अपने नाम करने से चुके भारत के स्टार शूटर संजीव राजपूत 

भारत के स्टार शूटर संजीव राजपूत में छोटी अंतर से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए उन्होंने 50 मीटर 3 राइफल पोजीशन (50m rifle 3 positions) इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा हालांकि, हिंदुस्तान के लिए खुशी की बात यह रही कि संजीव सिल्वर जीतकर भी देश के लिए ओलंपिक कोटा ले आए यह हिंदुस्तान का शूटिंग में आठवां ओलंपिक कोटा है

ने शूटिंग वर्ल्ड कप में गुरुवार को शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने 50 मीटर 3 राइफल पोजीशन इवेंट के फाइनल में 462.0 अंकों पर निशाना साधा हालांकि, वे क्रोएशिया के पीटर गोर्सा से (462.2) से महज 0.2 अंक पीछे रह गए इस कारण भारतीय शूटर को सिल्वर  क्रोएशियाई शूटर को गोल्ड मेडल मिला आईएसएसएफ दुनिया कप ब्राजील के रियो डी जनेरियो में चल रहा है

भारत 50 मीटर 3 राइफल पोजीशन इवेंट में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया, लेकिन उसने इसकी भरपाई 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में कर ली युवा निशानेबाज ने इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता हिंदुस्तान के ही सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary ) को इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल मिला

अभिषेक वर्मा, संजीव राजपूत  सौरभ चौधरी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हिंदुस्तानरियो में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में पहले जगह पर पहुंच गया है उसने दो गोल्ड, एक सिल्वर  एक ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं हिंदुस्तान के लिए इससे पहले बुधवार को ईलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan) ने स्त्रियों के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था 20 वर्षीय ईलावेनिल ISSF वर्ल्ड कप की इस कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं