बदायूं : गेहूं से भरा ट्रक चाय की दुकान पर जा पलटा, हादसे में 7 की मौत व 5 घायल

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गेहूं से भरा एक ट्रक सोमवार रात चाय की दुकान पर पलट गया. हादसे में दो बच्चियोंऔर पांच कांवडियों की मृत्यु हो गई. पांच घायलों का उपचार चल रहा है. एक्सीडेंट उसावां क्षेत्र में हजरतपुर-म्याऊं रोड पर हंडौरा गांव के पास हुआ. घटना के गुस्साए लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफनारेबाजी की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनको 2-2 लाख  घायलों को 50-50 हजार रु की मदद का ऐलान किया है.

एसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक ओवरलोड था.कांवड़ियों को बचाने के कोशिश में ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान पर पलट गया. उस समय होटल पर कांवड़ियों का एक जत्था सामान खरीद रहा था. मरने वालों में कांवड़िए  दुकान मालिक दो नातिन शामिल हैं. डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद जेसीबी  क्रेन की मदद से गेहूं की बोरियां हटाकर मृत शरीर निकाले गए.