बजट 2019 के पेश होने के बाद यहाँ लगी आग, जानकर लोग हो रहे हैरान

 भारी जनादेश के साथ दोबारा सत्ता में आई नरेन्द्र मोदी सरकार ने बीते शुक्रवार को बजट पेश किया, जिसमें सरकार ने किसान, गरीब, गांव, स्त्रियों व सरकारी नीतियों को फोकस में रखा, लेकिन इन सब के बीच आम आदमी की मुश्किलें थोड़ी बढ़ा दी।

Image result for =आग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेन्द्र मोदी सरकार 2.0 के पहले पूर्ण बजट में आम आदमी की आस पर ध्यान नहीं दिया। दरअसल, नरेन्द्र मोदी सरकार ने पेट्रोल व डीजल दोनों पर ही एक-एक रुपये एक्साइज ड्यूटी व एक रुपए सेस लगाने का निर्णय किया है, जिससे मध्य प्रदेश में शनिवार की प्रातः काल से ही पेट्रोल व डीजल के दामों में जमकर इजाफा देखने को मिला।

केंद्र सरकार के बजट पेश करने के तुरंत बाद ही पेट्रोल व डीजल पर दो-दो रुपए अलावा ड्यूटी लगा दी है। ऐसे में अब प्रदेश की जनता को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। वाणिज्य कर विभाग ने स्पष्ट किया कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय के बाद केन्द्र व प्रदेश की ड्यूटी में वृद्धि हुई है, जिससे प्रदेश में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 4.56 रुपये व डीजल में 4.36 रुपए का इजाफा हुआ है।

दरअसल, केंद्रीय करों में भाग कम होने के बाद दोनों पर 2-2 रुपए अलावा ड्यूटी लगाई है। बता दें हिंदुस्तान सरकार ने केंद्रीय करों में मध्य प्रदेश का भाग करीब 2677 करोड़ रुपए कम कर दिया है, इसी वजह से प्रदेश को यह कदम उठाना पड़ा। प्रदेश सरकार को अलावा ड्यूटी लगाने से सालाना पेट्रोल-डीजल पर करीब 1400 से 1500 करोड़ रुपए अलावा मिलेंगे। प्रदेशमें पेट्रोल-डीजल पर नयी दरें आज प्रातः काल 6 बजे से ही लागू कर दी गई हैं। जिसके बाद अब राजधानी भोपाल में पेट्रोल 78.09 रुपए प्रति लीटर व डीजल 70.03 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।  बता दें भोपाल में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 73.61 रुपए व डीजल के 65.63 रुपए प्रति लीटर थे।

अब मध्यप्रदेश में ऑयल पर कितना टैक्स
मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 28 प्रतिशत वैट, एक फीसदी सेस के साथ डेढ़ रुपए अलावा कर लगता था, जो बढ़ाकर 3.50 रु। कर दिया गया है। वहीं डीजल पर 18 प्रतिशत वैट व एक फीसदी सेस लगता था, जिसे प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद अब दो रुपए अलावा ड्यूटी कर दिया गया है।