बच्चों के लिए कुछ स्पेशल बनाने का सोच रही है तो ट्राय करे चॉकलेट ड्रिंक, देखे इसकी विधि

इस सप्ताह बच्चों के लिए कुछ स्पेशल बनाने का सोच रही हैं तो क्यों ने चॉकलेट ड्रिंक बनाई जाए. बच्चे इसे पसंद भी करेंगे साथ ही ये उनके लिए हेल्दी भी रहेगी. आइए जानते हैं चॉकलेट गोरमेंट ड्रिंक रेसिपी
सामग्री:
150 मि ली दूध
10 ग्राम कोको पाउडर
100 ग्राम चॉकलेट सॉस
2 मि ली वनिला एसेंस
5 से 6 मारश मैलोज
बनाने की विधि:
-एक पतीले में दूध गर्म करें. अब इसमें कोको पाउडर डालकर लगातार चलाते रहें.
-कोको पाउडर अच्छी तरह मिक्स हो जाने पर चॉकलेट सॉस डालें.
-चॉकलेट अच्छी तरह घुलने तक लगातार दूध चलाते रहें.
-थिक चॉकलेट दूध तैयार हो जाने पर गैस बंद कर दें.
-आपकी हॉट चॉकलेट रेसिपी बनकर तैयार है.
-अब एक गिलास में वनिला एसेंस की बूंदे डालें.
-अपनी मनपसंद मारश मैलोज के साथ अपनी हॉट चॉकलेट ड्रिंक का मजा लें.