प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के एक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को दी करारी शिकस्त

 प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के एक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को करारी शिकस्त दी. हरियाणा ने गुजरात को एकतरफा मुकाबले में 41-25 से हराया. हरियाणा की लगातार यह तीसरी जीत है. इस जीत के साथ हरियाणा की टीम अंकतालिका में तीसरे जगह पर काबिज हो गई है. विजेता हरियाणा के लिए विकास कंडोला, विनय  प्रशांत कुमार राय ने शानदार प्रदर्शन किया इन तीनों खिलाड़ियों में मैच में कुल मिलाकर 23 प्वाइंट्स हासिल किए.

कंडोला  राय ने मैच के शुरूआती मिनट में ही हरियाणा स्टीलर्स के लिए कुछ रेड प्वाइंट बटोरकर अच्छी शुरूआत दी इस दौरान कैप्टन धर्मराज चेरालथन  रवि कुमार ने भी कई शानदार टैकल के जरिए स्टीलर्स को 7-4 की बढ़त दिला दी कंडोला ने मैच के 12वें मिनट में गुजरात को ऑल-आउट करके स्टीलर्स को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया इसके बाद विकास काले ने अगले मिनट में टैकल करके हरियाणा को नौ अंकों की बढ़त दिला दी इससे हरियाणा का स्कोर 16-7 हो गया.

गुजरात की टीम ने भी हाफ टाइम समाप्त होने से पहले कुछ अच्छे टैकल किए, लेकिन वह हरियाणा को हाफ टाइम तक 21-11 की बढ़त लेने से नहीं रोक सका दूसरा हाफ प्रारम्भ होते ही विकास ने मैच में दूसरी बार गुजरात को ऑल-आउट कर दिया  फिर हरियाणा स्टीलर्स ने 27-14 की शानदार बढ़त बना ली विनय ने इसके बाद 30वें मिनट में गुजरात को एक बार फिर से ऑल-आउट करके हरियाणा स्टीलर्स को 31-16 की शानदार बढ़त दिला दी.

मैच के आखिरी मिनटों में गुजरात ने कुछ रेड प्वाइंट्स जरूर हासिल किए, लेकिन वे हरियाणा को पकड़ ना सके इस दौरान हरियाणा ने लगातार अंक लेते हुए अपनी बढ़त को बनाए रखा अंतिम मिनट में रवि कुमार ने टैकल के जरिये अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 41-25 से एकतरफा जीत दिला दी.