पाक ने हवाई क्षेत्र को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

सामान्य विमानों के लिए भारत-पाक हवाई क्षेत्र बंद कर देते हैं, लेकिन मंत्रियों के लिए खुला रहता है

पीएम मोदी की किर्गिस्तान यात्रा के लिए भी पाक ने हवाई क्षेत्र खोलने का ऐलान किया था

पीएम ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल के जगह पर लंबे रूट का ही इस्तेमाल किया

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भी हवाई यात्रा के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस खोला था

नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाक ने अपना एयरस्पेस खोलने की घोषणा की. हालांकि, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी किर्गिस्तान के लिए रवाना हो चुके हैं  उन्होंने पाक के एयरस्पेस के जगह पर ज्यादा लंबा रास्ता लिया है. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पीएम शंघाई योगदान संगठन (एससीओ) में भाग लेंगे. 2 दिनों तक चलनेवाली मीटिंग से इतर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन  चाइना के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी के किर्गिस्तान पहुंचने में कुल 8 घंटे लगेंगे, लेकिन वह पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल करते तो इससे आधे वक्त में (4 घंटे) ही पहुंच जाते. हालांकि, आम जनता के लिए भले ही दोनों राष्ट्रों के हवाई क्षेत्र बंद रहे हों, लेकिन मंत्रियों के विमानों के लिए यह खुल जाता है.

पाक एयरस्पेस आम जनता के लिए नहीं है खुला 
भारत द्वारा किए गए बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाक ने 26 फरवरी को अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. इसके बाद पाक ने पिछले दिनों 11 रूट में से 2 रूट भारतीय विमानों के लिए खोल दिए हैं. दोनों ही रूट प्रमुख तौर पर दक्षिणी पाक की तरफ हैं. हालांकि, एयरस्पेस बंद होने का प्रभाव एयरलाइंस कंपनियों पर निगेटिव तौर पर पड़ा  इसका नतीजा है कि हवाई किराए में बहुत वृद्धि हो गई. एयरलांइस कंपनियों को लंबे रूट के लिए अलावा ईंधन की आवश्यकता पड़ रही है  इस कारण किराए में भी वृद्धि हुई है. लंबे रूट के कारण हर रोज सिर्फ एअर इंडिया को ही 4 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है.