पाकिस्तान ने अमेरिकी नागरिकों को पांच वर्ष के लिए वीजा देने पर लगाया ये…

पाकिस्तान ने अमेरिकी नागरिकों को पांच वर्ष के लिए मल्टीपल-एंट्री वीजा देने का निर्णय किया है. यह कदम तब उठाया गया है जब मार्च में अमेरिका ने पाकिस्तानियों के लिए वीजा वैलिडिटी की अवधि पांच वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दी.

पिछले महीने भेजे गए एक नोट में विदेश मंत्रालय ने अमेरिका स्थित पाकिस्तानी कूटनीतिक मिशनों को सलाह दी कि अमेरिकी नागरिकों को वीजा जारी करते वक्त वह नयी नीति का पालन करें.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, विदेश ऑफिस के ऑफिसर बताया, ‘पांच वर्षीय वीजा से दोनों राष्ट्रों के निवेशक एवं पर्यटकों को फायदा मिलेगा. यह वीजा नीति पर्यटन एवं कारोबार में सुधार के पीएम इमरान खान की दृष्टि के अनुरूप है.’ ऑफिसर ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘हो सकता है कि अमेरिका भी अपनी ओर से ऐसे ही कदम उठाए.’

अमेरिका लंबे समय से पाक की वीजा नीति में परिवर्तन की मांग कर रहा था व जब पाक ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया तो हाल में उसने ही नीति बदल डाली. बीते पांच मार्च को अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा वैलिडिटी अवधि पांच वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दी थी. उसने यह भी घोषणा की थी कि पत्रकारों व मीडियाकर्मियों को अपने यात्रा परमिट के नवीनीकरण के बगैर देश में तीन महीने से अधिक समय तक रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

अप्रैल में अमेरिका ने पाक को 10 राष्ट्रों की उस सूची में डाल दिया जिसमें ऐसे राष्ट्रों को डाला जाता है जो अमेरिका से वापस भेज दिए गए या निर्धारित वीजा अवधि से अधिक समय तक अमेरिका में रहने वाले अपने नागरिकों को वापस लेने से मना कर देते हैं. नयी बंदिशें आंतरिक मंत्रालय के कुछ अधिकारियों को अमेरिकी वीजा प्राप्त करने से रोकती हैं.