पाकिस्तानी सेना द्वारा किये गए सीजफायर उल्लंघन का बीएसएफ ने दिया मुँह तोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाक बौखलाहट में है. वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार रात जम्मू और कश्मीर के कनाचक सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी रेंजर्स नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी भी कर रहे हैं. वहीं, बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

इससे पहले बुधवार को भी एलओसी पर राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर गोले दागे थे. सेना के फारवर्ड पोस्ट के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था. सेना ने इसका करारा जवाब दिया.

पाक ने बुधवार रात सवा दस बजे गोलाबारी प्रारम्भ की. आकस्मित गांवों में गोले गिरने से लोग दहशत में आ गए. पहले छोटे हथियारों से गोलाबारी की फिर मोर्टार दागे जाने लगे.
इससे पहले तीन अगस्त को पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में पाक ने गोले बरसाए थे. पुंछ और राजोरी जिले में पिछले महीने की गई गोलाबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. 12 दिन की एक नवजात बच्ची की मृत्यु हो गई थी, जबकि कई नागरिक घायल हो गए थे.