पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच सामने आयी ये सबसे भयावह तस्वीर

पश्चिम बंगाल में टीएमसी  बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जारी हिंसा की सबसे भयावह तस्वीर उत्तर 24 परगना जिले के दो गांवों- हाटगाछी  राजबरी से सामने आई है.

दोनों गांव लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित हैं. साल 2016 के विधानसभा चुनाव के बाद से बशीरहाट संसदीय क्षेत्र के सारे इलाके जब हिंसा का माहौल झेल रहे थे, उस समय भी ये दोनों गांव शांत थे. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में यहां का माहौल बदला हुआ है.

हाटगाछी ग्राम पंचायत पर वर्चस्व के लिए राजनितिक पार्टियों के बीच लड़ाई चल रही है. बीजेपी  टीएमसी के 3 कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो चुकी है  5 ग्रामीण शनिवार दोपहर को हुई हिंसा के बाद से लापता हैं. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष  हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं प्रदीप  सुकांत मंडल की देह लेकर गांव पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस  बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बशीरहाट संसदीय क्षेत्र के हाटगाछी में दो बूथों पर बढ़त मिली थी. टीएमसी ने शनिवार दोपहर को गांव के एक स्कूल में बूथ समिति की मीटिंग बुलाई.लगभग 4:30 बजे टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के झंडों को हटाना शुरुआत कर दिया. उन्हें गांव के बुजुर्ग बासूदेब मंडल ने रोकने का कोशिश किया तो उन्हें चाकू मार दिया गया.उसके बाद हमलावरों ने भिन्न-भिन्न हथियारों से हमला किया.