पवन सेहरावत के शानदार प्रदर्शन के बदोलत बुल्स ने जीता ये मैच

बेंगलुरू में चल रहे के 70 मैच में  बेंगलुरू बुल्स ने अपने पहले घरेलू मैच में तमिल थलाइवाज को हरा दियारोमांचक रहे मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 6 अंकों का अंतर रखते हुए 33-27 से हरा दिया प्रारम्भसे बढ़त बनाने के बाद बेंगलुरू ने थलाइवाज को कभी आगे होने नहीं दिया  अंत में मैच जीत लिया मेजबान बेंगलुरू अब 13 मैचों में 38 अंकों के साथ तीसरे जगह पर आ गए हैं जबकि थलाइवाज 26 अंकों के साथ 9वें जगह पर आ गए हैं

कभी पीछे नहीं हुए बुल्स
मैच की आरंभ से ही बेंगलुरू ने बढ़त हासिल कर लीथलाइवाज ने भी बुल्स को कड़ी मुक़ाबला देते हुए कई बार स्कोर बराबर किया लेकिन वे कभी बढ़त नहीं ले सके पहले थलाइवाज ने तीसरे मिनट में ही 3-3 की बराबरी कर लीइसके बाद छठे मिनट में स्कोर 5-5  8वें मिनट में स्कोर 6-6 का रहा फिर पहले हाफ की समापन तक स्कोर 14-13 रहा

पवन सेहरावत का शानदार प्रदर्शन
दूसरे हाफ की शुरूआत में ही थलाइवाज ने बराबरी कर लीलेकिन बेंगलुरू ने इस बार बढ़त का अंतर बढ़ा दिया  उसे कायम रख कर मैच 33-27 से समाप्त किया बेगलुरू के पवन सेहरावत ने सुपर टैन लगाया उन्होंने 21 प्रयासों में 17 अंक बटोरे वहीं अमित शेवरन ने छह प्रयासों में से पांच अंक हासिल किए थलाइवालज के लिए राहुल चौधरी 16 प्रयासों में से केवल 7 अंक हासिल कर सके जबकि डिफेंडर मनजीत छिल्लर 10 प्रयासों में से केवल चार अंक बटोर सके

एक अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश योद्धा ने केवल तीन अंकों के अंतर से वारियर्स को 32-29 से हराने में कामयाबी हासिल की इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश योद्धा प्वाइंट टेबल में 12 मैचों में 32 अंकों के साथ सातवें जगह पर आ गए हैं जबकि बंगाल वारियर्स 40 अंकों के साथ अभी दूसरे जगह पर बने हुए हैं   अब सोमवार को पुनेरी पल्टन को मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स से होगा वहीं तेलुगु टाइटन्स तमिल थलाइवाज से मुकाबला करेंगे