पंखुड़ी पाठक पर हमले के बाद भड़के कुमार विश्वास

समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक पर यूपी के अलीगढ़ में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हमले को लेकर कवि और आम आदमी पार्टी के बागी नेता कुमार विश्वास ने भड़कते हुए बड़ी बात कही है। दरअसल, यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए अलीगढ़ के नौशाद और मुस्तकीम के परिजनों से मिलने गई पंखुड़ी पाठक पर शनिवार को बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। इस घटना के बाद पंखुड़ी पाठक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऑडियो शेयर किया था। कुमार विश्वास ने इस ऑडियो को रिट्वीट करते हुए तीखा हमला बोला है।

Image result for पंखुड़ी पाठक पर हमले के बाद भड़के कुमार विश्वास

‘इसी मुंह से ‘नवरात्रि’ मनाएंगे?’

कुमार विश्वास ने पंखुड़ी पाठक पर हुए हमले के बाद ट्विटर पर उनके ऑडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या है ये? और इस बेशर्म लफंगई के चार दिन बाद इसी मुंह से ‘नवरात्रि’ मनाएंगे? मां जानकी को जीवनी-प्रेरणा देने वाले, सुरसा तक को प्रणाम करने वाले बजरंग बली के नाम पर कलंक है ये सब! प्रत्येक महिला में मातृशक्ति देखने का संकल्प सन्यस्त बनाता है @myogiadityanath जी, कोई है या?’ कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है।

‘हमला पुलिस की मिलीभगत से हुआ’

आपको बता दें कि अलीगढ़ में हुए हमले के बाद पंखुड़ी पाठक ने घटना के वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किए थे। पंखुड़ी पाठक ने मामले को लेकर लिखा था, ‘आज अगर मैं मारी जाती तो जिम्मेदार सिर्फ यूपी पुलिस होती क्योंकि जब हम पर जानलेवा हमला हो रहा था, तब पुलिस खड़ी होकर देख रही थी। हम पर हमला पुलिस की मिलीभगत से हुआ है। ये हमला पूरी तरह सुनियोजित था।’

सुनिए वो ऑडियो

पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज हिंदुत्व को करीब से देखा… जब अपनी राजनीति के लिए एक भगवाधारी भीड़ ने एक हिंदू लड़की और कई हिंदू लड़कों पर जानलेवा हमला किया। इनका हिंदुत्व इनकी राजनीति तक सीमित है। बाकी हर हिंदू इनके लिए बस शिकार है. जिसकी हत्या यह अपने राजनीति फायदे के लिए कर सकते हैं।’