नाश्ते में झटपट बनाए टेस्टी व हेल्थी पराठे, जिसे खाकर सबके मुँह में आ जाएगा पानी

आवश्यक सामग्री
1कप दही
1कप गेंहू का आट
आधा कप चावल का आट
आधा कप सूजी
एक चुटकी अजवायन
हल्दी व नमक स्वाद अनुसार
2 से 3 चम्मच देशी घी या तेल


बनाने की विधि
एक बाउल में गेंहू का आटा,चावल का आटा, सूजी,अजवायन, हल्दी व नमक डालें और दही से आटा गूंथ लें। 10 मिनट बाद तवा गरम करें गुंथा हुआ आटा से हल्का बड़ा बॉल बनाएं फिर रोटी बेलें और तवा में डालदें और एक बार पलटी करने के बाद ऊपर से घी लगाएं।
फिर स्लो आंच में अच्छी तरह सेंक कर पकने दें। इसी तरह सभी रोटी को पकाएं और गरमा गरम रोटी ग्रीन चटनी या चाय के साथ सर्व करें।