नारायणा फैक्‍टरी में लगी आग पर काबू पाने की मशक्‍कत जारी

दिल्‍ली में एक बार फिर आग की घटना सामने आई है. गुरुवार को दिल्‍ली के नारायणा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्‍टरी में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 29 गाडि़यां मौके पर पहुंचीं. पांच घंटे के मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

बताया जा रहा है कि इस फैक्‍टरी में गिफ्ट आइटम बनते हैं. इसकी वजह से ही आग तेजी से फैली. इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

बात दें कि इससे पहले मंगलवार को करोलबाग के एक होटल में भी भीषण आग लग गई थी. इस घटना में 17 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली पुलिस ने होटल अर्पित पैलेस के महाप्रबंधक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया था. डीसीपी (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा ने बताया था कि होटल के महाप्रबंधक राजेंद्र और प्रबंधक विकास को गैर इरादत हत्या के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद होटल मालिक शरदेंदू गोयल फरार है. रंधावा ने बताया कि मामले को अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है.