नाखूनों के आसपास की डार्कनेस को दूर करेंगे यह तरीके

खूबसूरत  लंबे नाखून हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने का कार्य करते हैं, पर कभी कभी नाखूनों के पास की स्किनडार्क हो जाती है जो देखने में बहुत ही बेकार लगती है बॉडी में विटामिन बी सिक्स  विटामिन B12 की कमी के कारण नाखूनों के आसपास की स्किन काली होने लगती है आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके प्रयोग से आप नाखूनों के आसपास की डार्कनेस को दूर कर सकते हैं

Image result for नाखूनों के आसपास की डार्कनेस को दूर करेंगे यह तरीके

1- टमाटर में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो स्कीन के रंग को निखारने में मदद करते हैं नाखूनों के पास की काली स्किन को साफ करने के लिए टमाटर के एक टुकड़े को नाखूनों पर स्क्रब करें अब इसे 2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें बाद में साफ पानी से अपने हाथों को धोए कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा

2- एलोवेरा कारागार हर प्रकार की स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो स्कीन में निखार लाते हैं नाखूनों के पास काली डार्क स्किन को साफ करने के लिए प्रतिदिन एलोवेरा कारागार लगाएं

3- अंडे के सफेद भाग में आलू का रस मिलाकर अपने हाथों पर लगाए जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से साफ करें सप्ताह में चार बार इस पैक को लगाने से आपके नाखूनों के आसपास का कालापन दूर हो जाएगा

5- हल्दी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होती है यह स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने  रंग को निखारने में सहायक होती है हल्दी में थोड़ा सा पानी मिलाकर अपने नाखूनों के आसपास लगाएं अबहल्के हाथों से मसाज करें 15 मिनट बाद अपने हाथों को गुनगुने पानी से धोएं