नवरात्रि के नौ दिनों में इन नियमों का पालन करने पर मिलेगा देवी दुर्गा से आशीर्वाद

देवी के भक्त इस समय बेहद प्रसन्न होंगे क्योकि चैत्र नवरात्रि का समय करीब आ रहा है, इस दौरान भक्त देवी की विशेष पूजा अर्चना करते हैं व देवी की साधना में लगे रहते हैं। चैत्र नवरात्र को शक्ति रूप मां दुर्गा की आराधना के लिए सर्वोपरी माना जाता हैं, इसी के साथ हिन्दू नववर्ष का भी आरंभ होता है।

शास्त्रों में छ: ऋतुएँ जिन्हें नारी-रूप में बताया गया हैं, और इन प्रत्येक ऋतु में एक विशेष नवरात्रि के रूप में मनाई जाती है, जिन में से एक चैत्र नवरात्रि तो दूसरी शारदीय नवरात्रि होती है इसके अतिरिक्त 4 गुप्त नवरात्र के रुप में मनाया जाता है। इस साल चैत्र नवरात्रि का आरंभ 6 अप्रैल से हो रहा है जो 14 अप्रैल तक रहेंगा।

नवरात्र के नौ दिन देवी दुर्गा की आराधना के लिए विशेष माने जाते हैं। इन नौ दिनों में देवी की पूजा व आराधना के साथ ही नियमों का पालन करने पर देवी दुर्गा से आशीर्वाद मिलता है।

  • नवरात्रि के नौ दिनों तक सुबह स्नान कर साफ कपडें धारण कर देवी की पूजा अर्चना करें।
  • इन नौ दिनों में केवल एक बार सात्विक भोजन करें, नवरात्रि के नौ दिनों में मांसाहार व मदिरा पान ना करें।
  • नौ दिनों तक देवी को घर का बना हुआ भोग अर्पित करें अगर ऐसा संभव नहीं हैं तो दूध और फलों का भोग देवी को अर्पित करें।
  • नवरात्रि के नौ दिनों तक गाय के घी का दिपक घर के मंदिर मे जलाएं।
  • नौ दिनों तक माता के बीज मंत्रों, चालीसा, स्त्रोत आदि जप, पाठ अनिवार्य रूप से क