दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद HUL का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटा

डी-मार्ट नाम से रिटेल चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 18.16 फीसदी बढ़कर 225.74 करोड़ रुपए रहा. लेकिन सितंबर क्वार्टर में कंपनी की मार्जिन घटने से शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूट गया. पिछले साल इसी क्वार्टर में कंपनी का मुनाफा 191.4 करोड़ रुपए रहा था. Related image

 

  • रेवेन्यू 38 प्रतिशत बढ़कर 4,872 करोड़ रुपये हो गया.
  • नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत बढ़कर 226 करोड़ रुपये हो गया.
  • एबिटा 22 फीसदी बढ़कर 38 9 करोड़ रुपये हो गया.

Info Edge के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी .

रिक्रूट्मन्ट सर्विस प्रोवाइडर Info Edge के शेयर 6.7 प्रतिशत बढ़कर 1,583 पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर में तेजी तब आई है जब Info Edge ने जोमैटो में अपने स्टेक को 30.91% से घटाकर 27.68% कर दिया है. .

दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर 3.65 फीसदी टूटकर 1511.40 रुपए पर आ गया है. फाइनेंशियल ईयर 2019 की दूसरी तिमाही में FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर फाइनेंशियल (Hindustan Unilever ltd) का नेट प्रॉफिट 19.51 फीसदी बढ़कर 1,525 करोड़ रुपए रहा. .

  • रेवेन्यू 11 प्रतिशत बढ़कर 9,234 करोड़ रुपये हो गया.
  • नेट प्रॉफिट 19 प्रतिशत बढ़कर 1,525 करोड़ रुपये हो गया.
  • एबिटा 20 प्रतिशत बढ़कर 2,012 करोड़ रुपये हो गया.

Nifty के पांच गिरने वाले शेयर .

सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल में गिरावट दिख रही है. दिग्गज शेयरों में GAIL, HUL, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आयशर मोटर, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी में कमजोरी है.

ये हैं निफ्टी के पांच गिरने वाले शेयर

  1. GAIL
  2. HUL
  3. हिंदुस्तान पेट्रोलियम
  4. आयशर मोटर
  5. ICICI बैंक

Nifty के टॉप 5 शेयर

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, Dr. Reddy, ITC, टेक महिंद्रा, और विप्रो में तेजी देखने को मिल रही है. इन शेयरों में 2-1% तक की मजबूती देखने को मिल रही है.

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर

  • इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
  • Dr. Reddy
  • ITC
  • टेक महिंद्रा
  • विप्रो

रुपया 24 पैसे टूटकर 73.80/$ पर खुला

रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 24 पैसे टूटकर 73.80 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपया 73.56 के स्तर पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार में मिला जुला रुख

सोमवार को भारतीय बाजारों में तेजी के साथ शुरुआत हुई है. Sensex 16 प्वाइंट्स टूटकर 34,749.59 के स्तर पर खुला. वहीं Nifty भी 1.60 अंकों की तेजी के साथ 10,474 पर खुला.

एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन जापान समेत सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी है. सबसे ज्यादा कमजोरी जापान का निक्केई में देखने को मिल रही है. निक्केई 315 अंक यानि 1.39% की गिरावट के साथ 22,379.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

हांग कांग के हैंग-सेंग में गिरावट है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 314 अंक यानि 1.22% की गिरावट के साथ 25,486.53 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में भी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट 22 अंक की गिरावट के साथ 2,583.93 पर कारोबार कर रहा है.

शुक्रवार को बाजार का हाल

5 दिन बाद सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे. सेंसेक्स 2.15 फीसदी और निफ्टी 2.32 फीसदी की बढ़त के साथ बंद. शुक्रवार का दिन फाइनेंशियल शेयरों के नाम रहा. ऑटो शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.

आज रुपया मजबूत है और रुपए की मजबूती का ही असर है कि बाजार में बहार है. लेकिन रुपए में मजबूती की वजह से IT शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है.