दिल्ली में DTC कर्मचारियों की हड़ताल आज

 कर्मचारियों की यूनियनें सोमवार को हड़ताल करेंगी जिससे सार्वजनिक परिवहन बसों पर निर्भर रहने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैडीटीसी के ठेका कर्मचारी डीटीसी संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले गत सोमवार से हड़ताल पर है उनकी मांगों में उस भत्ते को भी बहाल करना शामिल है जिसे एक न्यायालय के आदेश के बाद डीटीसी ने कम कर दिया थाImage result for दिल्ली में DTC कर्मचारियों की हड़ताल आज

क्यों हड़ताल कर रहे हैं ठेका कर्मचारी?
डीटीसी वर्कर्स यूनिटी सेंटर ने भी सोमवार को हड़ताल किये जाने का आह्वान किया है इस बीच डीटीसी ने एक प्रेस बयान में कहा,‘‘दिल्ली गवर्नमेंट ने न्यूनतम वेतन दरों को बहाल किया था जो ठेका कर्मचारियों के लिए चार अगस्त, 2018 से पहले लागू थी  न्यूनतम वेतन को कम करने के आदेश वापस ले लिये थे ’’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में आज हो रही इस हड़ताल का प्रभाव 3500 से ज्यादा बसों में देखने को मिलेगा बसे न चलने के कारण दिल्ली के तमाम मेट्रो स्टेशनों पर प्रातः काल से ही यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है

DTC ने कर्मचारियों से की जल्द कार्य पर लौटने की अपील
डीटीसी ने ठेका कर्मचारियों से जल्द से जल्द अपने कार्य पर लौटने की अपील की है दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (एस्मा),1974 लगा दिया था

2015 में हड़ताल कर चुके हैं डीटीसी कर्मचारी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले डीटीसी कर्मचारियों ने वर्ष 2015 में हड़ताल की थी इस हड़ताल की वजह से दिल्ली के लोगों को बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा था आज होने वाली हड़ताल का प्रभाव दिल्ली मेट्रो में भी देखने को मिल सकता है माना जा रहा है कि प्रतिदिन के मुकाबले आज दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है

ऑटो चालक भी कर चुके हैं हड़ताल
दिल्ली में पिछले दिनों से बहुत ज्यादा कर्माचारी हड़ताल कर रहे हैं कुछ दिन पहले ही सीएनजी की कीमतों में बढोत्तरी को लेकर ऑटो वालों ने भी हड़ताल की थी जबकि टैक्सी वालों ने व्यक्तिगत कैब को लेकर बनाई गई गवर्नमेंट की नीति के विरूद्ध भी बंद बुलाया था