दिन दहाड़े इस नेता के मुंह में पिस्टल डाल मारी गोली, निकली आर – पार

नगर थाना क्षेत्र के रामराज्य मोड नजदीक विशाल मेगा मार्ट के पास बुधवार की शाम करीब पांच बजे बाइक सवार छह अपराधियों ने यूसुफ हत्याकांड के गवाह जावेद अहमद उर्फ श्याम बाबू की दिनदहाड़े सिर में गोली मार कर मर्डर कर दी. यूसुफ शहाबुद्दीन का करीबी था  उसकी मर्डर एक फरवरी को हुई थी. घटना को अंजाम देने आए अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की.

गोली चलने की आवाज सुनकर घटना स्थल के आसपास भगदड़ मच गई इस बीच क्रिमिनल सरलता से फरार हो गए. मृतक जावेद रालोसपा के जिला महासचिव मो परवेज उर्फ छोटे का भाई था. घटना के बाद परिजन उसे ऑटो में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि गोली मृतक के मुंह को भेदती हुई सिर के पिछले हिस्से से बाहर निकल गई है.

मृत्यु की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम

इधर घटना की सूचना पर एएसपी कांतेश कुमार मिश्र दलबल के साथ पहुंचे  जाँच में जुट गए. वहीं शहर से बाहर निकलने वाले हर रास्ते को सील कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. अस्पताल में बहुत ज्यादा संख्या में लोगों की भीड़ देख बहुत ज्यादा संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था. मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

दुकान पर बैठे थे जावेद  ओवरब्रिज से चलाईं गोलियां

मृतक के छोटे भाई भोला ने बताया कि घर के सामने मीट के दुकान पर जावेद बैठे हुए थे. तभी छह की संख्या में बाइक सवार क्रिमिनल आंदर ढाला ओवरब्रिज पर आए  ओवरब्रिज से ही जावेद पर फायरिंग करने लगे. गोली की आवाज सुनकर मेरे भाई इधर उधर भागने लगे. तभी एक बाइक पर दो क्रिमिनल स्टेशन की तरफ से आए  सामने से गोली मारकर ओवर ब्रिज की तरफ भाग निकले.

पहले भी किया गया था हमला

भोला ने बताया कि जावेद यूसुफ हत्याकांड में गवाह थे  नगर थाना काण्ड संख्या 492/16 में गवाह थे. पूर्व में अपराधियों ने जावेद के घर और उसकी गाड़ी पर दो बार फायरिंग की थी.दोनों मुद्दे में पीडि़तों द्वारा नामजद प्राथमिकी पंजीकृत कराने का आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया. सूत्रों के अनुसार श्याम बाबू जमीन खरीद फरोख्त के धंधे से जुड़ा हुआ था.