दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में इस खिलाड़ी ने लगाया दोहरा शतक

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में 212 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. रोहित टेस्ट  वनडे दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय  संसार के चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग  वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं. रोहित का इस सीरीज में ये तीसरा शतक है. उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था.

रोहित ने इस सीरीज में 19 छक्के लगाए. वे किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाए वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर का रिकॉर्ड तोड़ा. टमायर ने 2018/19 में बांग्लादेश के विरूद्ध सीरीज में 15 छक्के लगाए थे. रोहित से पहले हिंदुस्तान के लिए यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम था. हरभजन ने 2010/11 में न्यूजीलैंड के विरूद्ध सीरीज में 14 छक्के लगाए थे.

सचिन टेस्ट  वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे
सहवाग के नाम टेस्ट में छह  वनडे में एक दोहरा शतक है. सचिन ने भी टेस्ट में छह दोहरे शतक लगाए. वे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध ग्वालियर में 2010 में नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. रोहित ने वनडे में सबसे ज्यादा तीन दोहरे शतक लगाए. उन्होंने 2014 में श्रीलंका के विरूद्ध कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी. 2013 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 209  2017 में श्रीलंका के विरूद्ध मोहाली में नाबाद 208 रन बनाए थे.

रोहित एक टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाले पांचवें भारतीय ओपनर
रोहित द अफ्रीका के विरूद्ध एक सीरीज में 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं. उनसे पहले 1996/97 में घरेलू सीरीज में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 388 रन बनाए थे. रोहित एक टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने पांचवें भारतीय ओपनर हैं. उनसे पहले वीनू मांकड़, बुधी कुंदरन, सुनील गावस्कर (पांच बार), वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं.