डिप्रेशन सहित इन गंभीर बिमारियों से छुटकारा दिलाती है डार्क चॉकलेट, जानिये इसके फायदे

अगर आप डार्क चॉकलेट खाने के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है जी हाँ, डार्क चॉकलेट आपकी स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है ऐसा एक रिसर्च कहती है किसी भी किस्म की डार्क चॉकलेट आपका मूड पॉजिटिव  बेहतर बनाने में मदद कर सकती है सबसे बड़ी बात यह कि डार्क चॉकलेट खाने से आपका डिप्रेशन लेवल भी कम होने कि सम्भावना है वहीं अगर दुनिया स्वास्थ्य संगठन WHO की मानें तो दुनियाभर में करीब 30 करोड़ लोग डिप्रेशन से प्रभावित हैं  यह विकलांगता के सबसे प्रमुख कारणों में से एक है आइये जानते हैं इसके फायदे

दरअसल, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन UCL के रिसर्च में डार्क चॉकलेट  डिप्रेशन से जुड़ी यह बात सामने आई इस रिसर्च में भिन्न-भिन्न तरह की चॉकलेट खाने वाले कुल 13 हजार 626 लोगों पर सर्वे किया गया था सर्वे में पाया गया कि चॉकलेट न खाने वालों की तुलना में जिन लोगों ने 24 घंटे में किसी भी तरह की डार्क चॉकलेट खाई थी, उनके डिप्रेशन संबंधी लक्षणों में 70 फीसदी की कमी पाई गई वहीं जिन्होंने दूसरी तरह की चॉकलेट खाई, उनके डिप्रेशन के लक्षणों में भी 25 फीसदी की गिरावट देखी गई

मूड बेहतर करने के लिए जानी जाती है चॉकलेट
चॉकलेट दुनियाभर में मूड बेहतर करने वाले फूड आइटम के रूप में जानी जाती है चॉकलेट में साइकोऐक्टिव इन्ग्रीडिएंट्स होते हैं जिससे उत्साह  परम सुख का अहसास होता हैसाथ ही चॉकलेट में फिनालेथाइलामीन भी पाया जाता है जो मूड बेहतर करने में मदद करता है इतना ही नहीं डार्क चॉकलेट में फ्लैवनॉयड्स, ऐंटिऑक्सिडेंट्स  कई ऐसे केमिकल्स पाए जाते हैं जो डिप्रेशन को दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं