टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम का अगला लक्ष्य बना यह

वेस्टइंडीज (West Indies) में टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम (Team India) का अगला लक्ष्य वनडे सीरीज जीतना है सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था प्रोविडेंस में हए इस वनडे मैच में बारिश से ज्यादा बेकार आउटफील्ड थी जिसे दुरुस्त करने में ग्राउंड्समैन नाकाम रहे  मैच रद्द हो गया अब सीरीज का दूसरा मैच बेहद अहम हो गया है क्योंकि यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम अपना पहली वनडे सीरीज खेल रही है यह मुकाबला त्रिनिडाड (Trinidad) के पोर्ट ऑफ स्पेन  (Queen’s Park Oval,Port of Spain) स्टेडियम में खेला जाएगा

त्रिनिडाड का मैदान भारतीय टीम के लिए हमेशा से लकी रहा है भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 12 वर्ष से कोई वनडे मैच नहीं हारी है 23 मार्च 2007 के बाद से टीम को वनडे में कोई हारा नहीं पाया है 12 वर्षों में हिंदुस्तान ने यहां सात वनडे मैच खेले हैं जिसमें से उसे छह में जीत दर्ज हुई है वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था

मेजबान वेस्टइंडीज के लिए इस मैदान पर अपने बेकार रिकॉर्ड में सुधार करने का मौका है वेस्टइंडीज को पिछले कुछ समय में यहां जीत के लिए प्रयत्न करना पड़ा है वेस्टइंडीज को यहां पिछले सात वनडे मैचों में से केवल एक में ही जीत हासिल हुई है छह में से चार बार वेस्टइंडीज को हिंदुस्तान ने मात दी है

मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कैप्टन विराट कोहली हैं कोहली ने यहां सात मैचों में 337 रन बनाए हैं वहीं टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेच लेने वाले विकेट लेने वाले विदेशी बॉलर हैं उन्होंने पांच मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर भी भारतीय टीम के नाम हैं 2007 में हुए वर्ल्ड कप में हिंदुस्तान ने बर्मुडा के विरूद्ध रिकॉर्ड 413 रन बनाए थे