टीम इंडिया का कोच बनना चाहता है यह भारतीय क्रिकेट का पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लेकिन…

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने भविष्य में टीम इंडिया के कोच बनने को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में बताया है. इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि अगर वह दो साल बाद टीम इंडिया के कोच बनते हैं तो उन्हें कप्तान विराट कोहली के साथ काम करने पर बहुत खुशी होगी.

गांगुली ने कहा, ‘अगर दो साल बाद मैं टीम इंडिया का कोच बनता हूं तो मुझे विराट कोहली के साथ काम करने पर खुशी होगी.’ टीम सेलेक्शन मामलों पर बात करते हुए गांगुली ने कहा कि विराट कोहली को टीम चुनने के दौरान निरंतरता दिखाने की जरूरत है.

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया. इस पर गांगुली ने कहा,  ‘अश्विन और कुलदीप दोनों को आश्चर्य होगा कि हमने क्या गलत किया है. कुलदीप ने आखिरी टेस्ट मैच में पांच से ज्यादा विकेट लिए थे. अगर विराट शतक बना लेते और अगले टेस्ट मैच में उन्हें ड्रॉप किया जाता तो उन्हें भी लगता कि मैंने क्या गलत किया है. इसलिए यह एक ऐसा एरिया है जिसमें विराट को कप्तान के रूप में काम करना है.’

महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा, ‘सभी महान खिलाड़ियों को एक दिन जाना होता है. चाहे वो माराडोना हों या सचिन तेंदुलकर.’  गांगुली ने कहा, ‘धोनी को यह तय करना होगा कि वह भविष्य में एमएस धोनी की तरह खेल सकते हैं, किसी और की तरह नहीं.’

रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच दोबारा बनाए जाने पर गांगुली ने कहा, ‘शास्त्री को हेड कोच के तौर पर अपना चयन सही साबित करने के लिए टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंट जितवाने होंगे.’ सौरव गांगुली ने कहा, ‘शास्त्री को टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंट जितवाने होंगे. वह पिछले पांच साल से टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. साथ ही उन्हें दो और सालों के लिए टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी मिली है.’

गांगुली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में किसी को भी इतने लंबे समय तक टीम इंडिया की जिम्मेदारी मिली है. शास्त्री के पास दो टी-20 वर्ल्ड कप हैं और इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में भारत को उन्हें जीत दिलाने की जरूरत है.’