टाटा स्काई पर यह चैनल भी हो जाएंगे बंद, नहीं दिखेंगे सोनी पिक्चर्स

टाटा स्काई के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन)  इंडिया टुडे का टाटा स्काई से व्यापारिक गठजोड़ पूरी तरह से खत्म हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों के बीच बातचीत पूरी तरह से विफल हो गई है.

Image result for टाटा स्काई पर यह चैनल भी हो जाएंगे बंद

अमर उजाला को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार टाटा स्काई जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म से सोनी पिक्चर्स  इंडिया टुडे ग्रुप के सभी चैनलों को हटा देगा. इसके बाद इस डीटीएच प्लेटफॉर्म पर लोगों को अधिकतर चैनल देखने को नहीं मिलेंगे.

अब वार्ता के पूरी तरह से विफल हो जाने के बाद अभी टाटा स्काई पर चल रहे यह 11 चैनल (सोनी, सोनी एचडी, सोनी सब, सोनी मैक्स, सोनी सिक्स, सोनी टेन 1, टेन 1 एचडी, टेन 2 एचडी, टेन 3, पिक्स एचडी  आज तक) का प्रसारण भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा. इससे पहले टाटा स्काई ने 22 चैनलों का प्रसारण पूरी तरह से अपने प्लेटफॉर्म पर बंद कर दिया है.

टूट गई बातचीत 

ईएसपीएन के वितरण अध्यक्ष राजेश कौल ने बोला की 31 जुलाई को अनुबंध समाप्त हो जाने पर टाटा स्काई ने उनके नेटवर्क से थोड़ा  समय मांगा था ताकी इस मसले पर वार्ता सफलहो जाए. परंतु टाटा स्काई ने तो आगे बढ़ कर बिना किसी सलाह मशवरे के उसके 22 चैनलों को ही बंद कर दिया. अगर इसे उनके हमारे चैनलों को बंद करने के हिसाब से देखा जाए, तो सचमुच यह वार्ता टूट गई है.

देना होगा नोटिस

ट्राई इंटरकनेक्शन अधिनियमों के अनुसार कोई भी सेवा चालक चैनल प्रसारण केंद्रों को कम से कम तीन हफ्ते का लिखित नोटिस  उपभोक्ताओं को कारण स्पष्ट किये बिना प्रसारण बंद नहीं कर सकता है. अधिनियम यह भी कहता है कि, “टेलीविजन चैनलों के वितरकों के लिए आवश्यक है कि वे उपभोक्ताओं को किसी भी प्रस्तावित चैनल के प्रसारण निलंबन की तिथि के बारे में उसी चैनल पर 15 दिन पहले से स्क्रीन स्क्रॉल के द्वारा सूचित करना प्रारम्भ कर दें.

1 अक्टूबर को बंद कर दिए थे चैनल

टाटा स्काई ने सोनी  टीवी टुडे नेटवर्क के सभी चैनलों को बिना बताए 1 अक्टूबर को बंद कर दिया था. दर्शकों ने जब टीवी खोला तो खुद को ठगा हुआ पाया. इससे ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों  जनता में बहुत ज्यादा रोष उत्पनन हो गया था. लोगों ने सोशल मीडिया पर टाटा स्काई के निर्णय के विरूद्ध कोर्ट में जाने की धमकी भी दी थी.

बता दें कि टाटा स्काई का सोनी जैसे अनेक कई चैनलों से करार है. पर कुछ दिन पहले से ही चैनल प्रसारण के बजाए, उपयोगकर्ताओं को उनके टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देने के लिए एक संदेश प्रदर्शित किया जा रहा था. सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की थी कि मिस कॉल सेवा भी कार्य नहीं कर रही है.

टाटा स्काई ने दिया यह जवाब

टाटा स्काई ने जवाब देते हुए बोला कि ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों से समझौता न होने के कारण ऐसा कदम उठाना पड़ा.