जापान: दो अमेरिकी विमान बुरी तरह से हो गए एक्सीडेंट ग्रस्त

पिछले कुछ समय से संसार भर में विमान हादसे बहुत तेजी से बढ़ते ही जा रहे है अभी कुछ दिनों पहले ही इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भी एक भीषण विमान एक्सीडेंट हुई थी जिसमे सवार सभी यात्रिओं की मौत हो गई थी अब ऐसा ही एक भीषण विमान एक्सीडेंट जापान भी में भी हुआ है जहाँ दो अमेरिकी विमान बुरी तरह से एक्सीडेंट ग्रस्त हो गए है

यह भीषण विमान एक्सीडेंट कल (बुधवार) को जापान के समुद्री तट से करीब 200 मील दूर रात दो बजे घटित हुई है यहाँ पर अमेरिका के दो सैन्य विमान एक्सीडेंट ग्रस्त होकर समादर में डूब गए है इन विमानों में से एक विमान एफ-18 लड़ाकू विमान है  दूसरा सी-130 टैंकर विमान है इस भीषण एक्सीडेंट में अमेरिकी सेना के सात जवान भी लापता हो गए थे इन जवानों को बचाने के लिए जापान  अमेरिका दोनों राष्ट्रों के सुरक्षा बालों ने बचाव अभियान चलना प्रारम्भ कर दिया है इस अभियान के तहत अभी तक एक जवान को सुरक्षित बचा लिया गया है लेकिन छे जवान अभी भी लापता है

दुनिया को बर्बादी की ओर ले जा सकती है अमेरिका द्वारा रूस को दी गई यह धमकी

अमेरिका की एक प्रसिद्ध खबर एजेंसी ने हाल ही में जारी की अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ ऑफिसर ने इस घाटना के कुछ समय बाद ही इस मामले में मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह दोनों विमान कल रात दक्षिण जापान के इवाकुनी स्थित मरीन कोर एअर स्टेशन से ईंधन भरवाने के बाद रवाना हुए थे लेकिन इस दौरान आकस्मित दुर्घटनाग्रस्त हो गए