जापान के पीएम शिंजो अबे की चाइना यात्रा के दौरान इतने अरब डॉलर के सौदे पर हुए हस्ताक्षर

जापान के पीएम शिंजो अबे की चाइना यात्रा के दौरान शुक्रवार को संबंधों को  मजबूती प्रदान करते हुए दोनों राष्ट्रों ने 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबारी सौदे पर हस्ताक्षर किए दोनों राष्ट्रों को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कारोबारी चुनौतियां मिल रही हैं

Image result for जापान व चाइना ने 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबारी सौदे पर किया हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री ली केकियांग ने तियानमेन स्क्वायर पर अबे का स्वागत किया यहां की आधिकारिक इमारत ओपुलेंट ग्रेट हॉल ऑफ दि पीपुल के बाहर जापान का झंडा लहरा रहा थादोनों नेताओं ने बातचीत के लिए जाने से पहले चीनी सैनिकों की गारद की सलामी ली सलामी गारद का निरीक्षण करने के बाद दोनों नेता वार्ता के लिए इमारत के अंदर चले गए

‘दोनों राष्ट्रों के संबंध में हो रहा है कुछ सालों से सुधार’ 
पिछले कुछ सालों में एशिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था वाले राष्ट्रों के बीच संबंधों में सुधार हुआ है वर्ष 2012 में दोनों राष्ट्रों के बीच रिश्तों में तब तल्खी आ गई थी जब जापान ने कुछ ऐसे विवादित द्वीपों का “राष्ट्रीयकरण” कर दिया था जिन पर चाइना दावा करता रहा है

एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अबे ने बोला कि दोनों नेता ‘ इस एरिया की शांति  समृद्धि के लिए रचनात्मक किरदार निभाने’ के लिए तैयार हैं उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि जापान  चाइना के बीच सक्रिय कारोबार से संबंध मजबूत होंगे ‘

ली ने कहा, ‘फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय स्थितियां डांवाडोल हैं  अनिश्चितताएं बढ़ी हैं देशों का आर्थिक योगदान विश्व में मुक्त व्यापार के विकास में लाभदायक होगा ” अबे जापानी कंपनियों के 1000 प्रतिनिधियों के साथ चाइना की यात्रा पर आए हैं ली ने बोला कि जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर के 500 सौदे किए हालांकि उन्होंने इनकी जानकारी नहीं दी ‘