जानिए महाराष्ट्र में गर्मी ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, पारा पहुंचा इतने डिग्री सेल्सियस

इसी शहर का तापमान आजकल रिकॉर्ड तोड़ रहा है प्रदेश का विदर्भ क्षेत्र वैसे भी भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस साल यहां का तापमान 47.8 डिग्री तक पहुंच गया है बढ़ते तापमान से लोग परेशान है  मॉनसून से राहत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

चंद्रपुर महाराष्ट्र के अंतिम छोर पर स्थित औद्योगिक जिला है पिछले कई वर्षों से यहां रिकॉर्ड गर्मी के आकंड़े पंजीकृत हुए हैं मंगलवार को इस शहर में सूरज ने ऐसी आग उगली कि पारा 47.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जिले में पिछले 10 दिन बहुत ज्यादा गर्म रहे है पारा 46 डिग्री  उससे अधिक रिकॉर्ड हुआ है

चंद्रपुर में करीब 50 से अधिक कोयला खदाने हैं महाराष्ट्र में सबसे अधिक जंगल यहीं है ये प्रदेश का औद्योगिक जिला है कोयला खदाने, थर्मल पॉवर प्लांट्स , सीमेंट कारखाने अधिक है जिससे प्रदूषण भी ज्यादा है सूरज के प्रकोप के साथ प्रदूषण की मात्रा भी पारे के बढ़ने का एक कारण है बढ़ते तापमान से लोगो की रोजमर्रा की जिंदगी में कई कठिनाई है

सुबह 6 बजे से सूरज आग उगलने लगता है किसी कार्य से घर के बाहर निकलना किसी संकट से कम नहीं होता अगर अति आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाना  हो तो सभी ऐहतियात बरतकर शरीर को पूरी तरह ढकते हुए बाहर जाना पड़ता है प्रातः काल 10 से लेकर शाम 5 बजे तक मानो शहर एक आग की भट्टी बन जाता है दोपहर के समय व्यवसाय ठप पड़े हैं