जानिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे ये सारे खिलाडी

नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार देश के पीएम पद की शपथ लेंगे आठ हज़ार मेहमानों के बीच शाम सात बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें पद  गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे

ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है समारोह के लिए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किए गए हैं जिन लोगों को में बुलाया गया है, उनमें BIMSTEC राष्ट्रों के नेता, विपक्ष के सभी राजनेता, खेल की संसार के सितारे  बॉलीवुड के बड़े चेहरे शामिल हैं आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह में 3500 से 5 हज़ार मेहमानों को ही निमंत्रण दिया जाता था

BIMSTEC राष्ट्रों के नेताओं को विशेष निमंत्रण
राष्ट्रपति भवन परिसर में होने वाले भव्य समारोह में राजनीतिक ​हस्तियों के साथ साथ कई विदेशी नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है BIMSTEC राष्ट्रों के नेताओं जैसे बंगलादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरीसेना, नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन म्यिंट  भूटान के पीएम लोते त्शेरिंग पहले ही अपने आने की पुष्टि कर चुके हैं थाइलैंड से विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरैक समारोह में अपने देश का अगुवाई कर सकते हैं

इन विदेशी नेताओं को भी किया गया आमंत्रित
इस समारोह में शामिल होने के लिए सरकार ने किर्गी राष्ट्रपति  शंघाई कॉपरेशन संगठन के वर्तमान प्रमुख सूरूनबे जीनबेकोव  मॉरिशस के पीएम प्रवींद कुमार जुगनॉथ को भी आमंत्रित किया है दोनों ही अपने आने की पुष्टि कर चुके हैं

पूरा विपक्ष शपथग्रहण समारोह में रहेगा शामिल

समारोह में विपक्ष के कई जरूरी चेहरे दिखाई दे सकते हैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों समेत विपक्ष के तमाम नेताओं को न्योता दिया गया है इनमें प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना मुख्यमंत्री केसीआर  कर्नाटक मुख्यमंत्रीएचडी कुमारस्वामी आदि शामिल हैं

ये खिलाड़ी कर सकते हैं शिरकत
समाचार है कि शपथग्रहण समारोह के लिए पूर्व धावक पीटी उषा, क्रिकेट की संसार के दिग्गजों राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, बैडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल, कोच पुलेला गोपीचंद  जिमनास्ट दीपा कर्माकर सहित खेल की संसार  भी कुछ सितारों को आमंत्रण भेजा गया है

फिल्मी संसार  उद्योग के दिग्गज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्मी संसार से शाहरुख खान, कंगना रनौत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर  तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को न्योता भेजा गया है वहीं, अंबानी, अडानी  टाटा घरानों समेत उद्योग जगत की अन्य हस्तियों को भी इसमें बुलाया गया है, जिनमें अजय पीरामल, जॉन चैंबर्स  बिल गेट्स के नाम सामने आ रहे हैं सूत्रों की मानें तो आईएमएफ प्रबंधन निदेशक  चेयरमैन क्रिस्टीन लैगार्ड को भी आमंत्रित किया गया है हालांकि अभी आमंत्रितों के समारोह में शरीक होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है

पुलवामा हमले के शहीदों के परिजनों को निमंत्रण
बंगाल में पिछले कुछ सालों में जिन 54 भाजपा कार्यकर्ताओं की मर्डर हुई थी उनके परिजनों को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष मेहमान के तौर पर बुलाया गया है वहीं 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले में शहीद हुए बंगाल के नदिया जिले के 27 वर्षीय सुदीप की मां, ममता बिस्वास को इस समारोह में बुलाया गया है शहीद की मां गुरुवार प्रातः काल दिल्ली पहुंचने वाली हैं पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे