जानिए दुनिया की सबसे छोटी बच्ची, एक सेब के बराबर था वजन

समय से पहले जन्मी महज 245 ग्राम वजन वाली एक बच्ची को संसार की सबसे ‘नन्ही बच्ची’ माना जा रहा है बच्ची को छुट्टी दे दी गई है

मां के गर्भ में 23 हफ्ते  तीन दिन रहने के बाद बेबी सायबी का जन्म दिसंबर, 2018 में कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के शार्प मैरी बर्च अस्पताल में हुआ था जिसके बाद बच्ची को डॉक्टर्स ने अंडर ऑवर्जवेशन रखा था मिली जानकारी के मुताबिक जब बच्ची का जन्म हुआ उसका वजन एक बड़े सेब जितना था

जीवन के लिए प्रयत्न करती बच्ची को अस्पताल की गहन देखभाल इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया डॉक्टरों ने सायबी के माता-पिता को बताया था कि उसके पास जीने के लिए कुछ ही घंटे बचे हैं सीएनएन ने बताया कि बच्ची जन्म के बाद लगतार पांच महीने अस्पताल में भर्ती रही अब उसके जिंदा रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं उसका वजन अब 2.5 किलोग्राम हो गया है पूर्ण रूप से स्वस्थ इस बच्ची को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है

अस्पताल ने बुधवार को घोषणा की कि जन्म के समय बच्ची का वजन 245 ग्राम था यानी उसने संसार की सबसे छोटी जीवित शिशु के रूप में जन्म लिया बता दें अक्टूबर 2018 में जापान में भी एक बच्चे ने जन्म लिया था, जिसका वजन एक सेब के बराबर था कम वजन  पूरी तरह विकसित न हो पाने के चलते डॉक्टर्स ने इस बच्चे को अंडर ऑवजरवेशन रखा था बच्चे का जन्म 24 हफ्ते 5 दिनों में ही हो गया था, जिसके चलते बच्चे का जन्म के समय वजन 258 ग्राम था