जानिए डिप्रेशन से बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा

डिप्रेशन  डायबीटीज-बीपी जैसी लंबी बीमारियों का सीधा कनेक्शन है. एक हालिया स्टडी में यह बात सामने आई है.

इस स्टडी के मुताबिक जिन स्त्रियों में डिप्रेशन के लक्षण होते हैं उनमें ऐसी बीमारियां होने की आसार ज्यादा होती है. इस स्टडी में स्त्रियों की बीमारियों के पहले  बाद में डिप्रेशन के लक्षण पर स्टडी किया गया.

लीड रीसर्चर्स में से एक Xiaolin Xu ने कहा, ‘इन दिनों कई महिलाएं कई क्रोनिक बीमारियों से पीड़ित हैं. डायबीटीज, कैंसर, दिल की बीमारी आजकल तेजी से बढ़ रही हैं. हमने इस बात पर स्टडी की कि डिप्रेशन के लक्षण के पहले  बाद में ये बीमारियां कैसे विकसित होती हैं.

स्टडी में 43.2 फीसदी स्त्रियों ने बताया कि उनमें डिप्रेशन के लक्षण थे. लेकिन इनमें से सिर्फ आधी स्त्रियों को डिप्रेशन क्लिनिकली डायग्नॉज हुआ  उसका उपचार हुआ. डिप्रेशन का शिकार होने के पहले इन स्त्रियों में क्रोनिक बीमारियों का खतरा 1.8 गुणा ज्यादा देखा गया. डिप्रेशन के दौरान भी स्त्रियों में इन बीमारियों का सामान्य स्त्रियों की तुलना में 2.4 फीसदीज्यादा रिस्क देखा गया.