जानिए कोन है टीम इंडिया का सबसे सफ़ल कप्तान

विराट कोहली हर मैच के साथ कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते ही जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 के एकतरफा अंतर से अपने नाम कर ली है. इस सीरीज जीत के साथ ही विराट कोहली ने अपना नाम हिंदुस्तानके सबसे पास टेस्ट कैप्टन के रूप में दर्ज करवा लिया है

विराट ने अपने टेस्ट करियर में बतौर कैप्टन 28वीं जीत दर्ज की है. पिछला रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 27 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई थी. हालांकि विराट केवल सर्वाधिक मैच जीतने के मुद्दे में ही धोनी समेत अन्य भारतीय कप्तानों से आगे नहीं हैं बल्कि उनका जीत का औसत भी अन्य के मुकाबले कहीं ज्यादा है.

विराट की कप्तानी में जीत का फीसदी सबसे ज्यादा

विराट ने जहां 48 मैचों में कप्तानी करते हुए ही 28 में जीत दर्ज कर ली. वहीं अगर धोनी की बात करें तो उन्हें 27 जीत दर्ज करने के लिए 60 टेस्ट मैचों तक इंतजार करना पड़ा था.विराट की जीत का फीसदी भी लगभग 55 का है वहीं धोनी की जीत का फीसदी लगभग 45 का ही है.

भारत के टॉप टेन पास कप्तानों का कप्तानी रिकॉर्ड:

कप्तान मैच जीत हार ड्रॉ जीत का %
विराट कोहली 48 28 10 10 58.33
महेंद्र सिंह धोनी 60 27 18 15 45.00
सौरव गांगुली 49 21 13 15 42.85
मोहम्मद अजहरूद्दीन 47 14 14 19 29.78
सुनील गावस्कर 47 9 8 30 19.14
नवाब पटौदी 40 9 19 12 22.50
कपिल देव 34 4 7 22 11.76
राहुल द्रविड़ 25 8 6 11 32.00
सचिन तेंदुलकर 25 4 9 12 16.00
बिशन सिंह बेदी 22 6 11 5 27.27