जानिए कुछ इस तरह से साइकिल से दफ्तर पहुंचे ये मंत्री

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के बाद 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति भवन में शपथ ली. 31 मई को इन मंत्रियों के प्रोफाइल तय हो गए जिसमें दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद डॉ
हर्षवर्धन को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई. सोमवार(3 जून) को डॉ हर्षवर्धन अपना कार्यभार संभालने बड़े ही खास अंदाज में अपने दफ्तर पहुंचे. आगे तस्वीरों में देखिए क्या-क्या हुआ  आने वाले दिनों में उनके सामने कौन सी चुनौतियां हैं
डॉ हर्षवर्धन साइकिल से निर्माण भवन में बने अपने दफ्तर पहुंचे. उनका ये खास अंदाज सुर्खियां बन गया. दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. डॉ हर्षवर्धन को पुष्प गुच्छ भेंट किए गए. इसके बाद उन्होंने औपचारिकताएं पूरी करते हुए अपना कार्यभार संभाल लिया. बता दें कि डॉ हर्षवर्धन ऐसे सांसद हैं जो कभी चुनाव नहीं हारे हैं. पिछली नरेन्द्र मोदी सरकार में भी वह कुछ समय के लिए स्वास्थ्य मंत्री रहे लेकिन फिर उन्हें हटाकर जेपी नड्डा को इस मंत्रालय का कार्यभार दे दिया गया.

दिल्ली के चिकित्सक को मिला पीएम मोदी का आयुष्मान

राजनीति के क्षेत्र में कभी न हारने का रिकॉर्ड रखने वाले दिल्ली के चिकित्सक हर्षवर्धन को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी का आयुष्मान प्राप्त हुआ है. डॉ हर्षवर्धन को नयी सरकार में स्वास्थ्य  विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. साल 2014 में पहली बार नरेन्द्र मोदी सरकार बनी थी तो भी डॉ हर्षवर्धन को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था. वे 27 मई से 9 नवंबर 2014 तक स्वास्थ्य मंत्री रहे थे. इसके बाद नरेन्द्र मोदी सरकार ने उन्हें विज्ञान एवं तकनीकी  पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी.

नई सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद डॉ हर्षवर्धन ने नए हिंदुस्तान पर चर्चा की. उन्होंने बोला कि पहले भी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की दी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से संभाला था. इस बार पीएम ने देश का स्वास्थ्य उनके हवाले किया है. अब उनके सपने को पूरा करने के लिए कार्य करना है. नया हिंदुस्तान बनाने के लिए जल्द ही कोशिश प्रारम्भ करेंगे. उन्होंने बोला कि साल 2014 से अब तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितने काम हुए हैं, उन्हें अब तीव्र गति देने का वक्त है., ताकि 2022 तक नए हिंदुस्तान की कल्पना को साकार किया जा सके.

डॉ हर्षवर्धन ने मोदी सरकार-2 के 100 दिन के एजेंडे पर बोला कि इसमें हर क्षेत्र की प्राथमिकताएं शामिल हैं. लोगों को सस्ता  बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना बड़ी जिम्मेदारी है. इसे पूरा करने के लिए सभी संभव कोशिश होंगे. डॉ हर्षवर्धन 1993 से 2014 तक दिल्ली में विधायक रहे हैं. वे लगातार दूसरी बार चांदनी चौक से सांसद बने हैं. उनका बोलना है कि अब तक आप सरकार उनके हर प्रोजेक्ट में अड़चन डालती रही है. इसलिए सबसे पहले इस सरकार को बदलना है.
केंद्र  दिल्ली दोनों स्थान बीजेपी सरकार आने पर विकास के सभी प्रोजेक्ट पर कार्य होगा. उन्होंने यहां तक बोला कि लोकसभा चुनाव में सामने आ चुका है कि दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल करने वाली आप के प्रति जनता का विश्वास कम हुआ है. झूठ  फरेब की पॉलिटिक्स करने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है. इनका यही हाल विधानसभा चुनाव में भी होगा.
डॉ हर्षवर्धन ने नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान हिंदुस्तान को लेकर बोला कि इसके जरिये प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए एक धरातल बनाया है.यहां गरीब इंसान को स्वास्थ्य का अधिकार मिल रहा है. उन्होंने बोला कि आयुष्मान हिंदुस्तान योजना को  ज्यादा मजबूती देने का कोशिश किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों में भी कार्य किया जाएगा. सोमवार से डॉ हर्षवर्धन बतौर स्वास्थ्य मंत्री कार्य प्रारम्भ करेंगे.