जानिए एक बार फिर देश की सबसे फायदेमंद सरकारी कंपनी बनी ये…

देश की सबसे बड़ी ऑयल एवं गैस उत्पादक कंपनी तेल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) भारतीय तेल कॉरपोरेशन (आइओसी) को पीछे छोड़कर फिर से देश की सबसे फायदेमंद कंपनी बन गई.

शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों की ओर से जारी किए गए नतीजों के मुताबिक 2018-19 में ओएनजीसी का शुद्ध फायदा 34 फीसद बढ़कर 26,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी अवधि में आइओसी का शुद्ध फायदा 17,274 करोड़ रुपये पंजीकृत किया गया. इससे पहले के दो वर्ष में आइओसी ने ओएनजीसी से सर्वाधिक फायदेमंद कंपनी का तमगा छीन लिया था. आइओसी के हाथ से सर्वाधिक टर्नओवर वाली कंपनी का तमगा भी निकल गया. टर्नओवर के लिहाज से अब मुकेश अंबानी की कंपनी आरआइएल नंबर एक कंपनी है.

वित्त साल 2017-18 में आइओसी ने रिकॉर्ड 21,346 करोड़ रुपये का शुद्ध फायदा पंजीकृत किया था. उस वर्ष ओएनजीसी का शुद्ध फायदा 19,945 करोड़ रुपये था. आरआइएल लगातार चौथे वर्ष देश की सबसे फायदेमंद कंपनी रही है. पिछले वित्त साल में कंपनी ने 39,588 करोड़ रुपये का शुद्ध फायदा पंजीकृत किया है.