जम्मू व कश्मीर में बर्फ़बारी इतने करोड़ का हुआ नुकसान

ग्रीष्म ऋतू में भीषण गर्मी से परेशान होने के बाद मौसम की पहली बारिश हर किसी को अच्छी लगती है  अगर इस बारिश के साथ हल्की बर्फ़बारी भी हो जाये तो यह लोगों के लिए सोने पर सुहागा जैसी बात हो जाती है लेकिन जब यहीं बारिश  बर्फ़बारी ज्यादा तीव्र हो जाये तो यहीं मजा सजा में तब्दील हो जाता है ऐसा ही हाल अभी जम्मू के किसानों का भी हुआ है जिन्हे जम्मू में आकस्मित से हुई बर्फ़बारी से तक़रीबन 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है

Image result for जम्मू में बर्फ़बारी इतने करोड़ का हुआ नुकसान

दरअसल जम्मू व कश्मीर के शोपियां जिले में कल प्रातः काल ही आकस्मित से तेज बर्फ़बारी प्रारम्भ हो गई थी  यह बर्फ़बारी देखते ही देखते बहुत तीव्र हो गई इस बर्फ़बारी ने कल लगभग सारे दिन इस इलाके में कहर मचाया था इस बर्फ़बारी से जम्मू के शोपियां समेत कई अन्य इलाकों में सेब की फसल को गंभीर नुकसान हुआ है कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (केसीसीआई) ने सेब किसानों के इस नुकसान को लेकर हाल ही में इस बात को लेकर एक बयान जारी करते हुए बोला है की इस बर्फ़बारी से पुरे जम्मू के किसानों को कुल 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है

इस भीषण बर्फ़बारी से अधिकांश जगहों पर सेब पेड़ों से टूट कर जमीन पर गिर गई है जिस वजह से अब वे प्रयोग करने लायक नहीं बची इसके साथ ही कई जगहों पर सेब के पेड़ भी टूट गए है इसी तरह बर्फ़बारी की वजह से जम्मू की कई सड़कें भी जाम हो गई है जिससे पहले से तोड़ी गई सेब भी जम्मू से बाहर नहीं जा पा रही है अब ऐसे में राष्ट्र के अन्य हिस्सों में सेब की कीमतें बढ़ने की आशंकाएं भी जाहिर की जा रही है