जमीन दिलाने के नाम पर एक फौजी के साथ किया, ये हैरान कर देने वाला काम

सेना से रिटायर्ड उम्मेद सिंह को दून में जमीन दिलाने के नाम पर हुई ठगी में प्रेमनगर पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है. मुद्दे में पुलिस ने आधापंजीकृत न आरोपितों के विरूद्ध एसआइटी के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया है.

एसओ प्रेमनगर नरेंद्र गहलावत ने बताया कि मुकदमा प्रभा रावत निवासी जलालपुर, दुर्गा कालोनी, सिविल लाइन, रुड़की ने पंजीकृत कराया था. उनका आरोप था कि उनके पति उम्मेद सिंह साल 2012 में सेना से सेवानिवृत्त हुए. इस दौरान उनकी यूनिट से सेवानिवृत्त अजय कुमार भट्ट ने उन्हें प्रेमनगर में जमीन दिलाने की बात कही  ईस्ट होप टाउन में एक प्लाट दिखाया. बताया गया कि इस जमीन के मालिक नीरज कुमार पुत्र धनश्याम सिंह चौहान निवासी ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर, रुड़की हैं.

जिसका उसके साथी जोगेन्द्र सिंह के एग्रीमेंट हो रखा है. जमीन पसंद आने के बाद मई 2012 में रजिस्ट्री होनी थी. सौदा साढ़े पांच लाख में तय हुआ, जिसमें से 2.30 लाख रुपये दे दिए गए. नौ जुलाई 2012 को जमीन की रजिस्ट्री हो गई. इसके बाद कोर्ट तहसीलदार विकासनगर ऑफिस से नोटिस मिला कि भूखंड के वास्तविक मालिक नीरज चौहान वह नहीं है, जिसने रजिस्ट्री की है. मुद्दे में अजय कुमार भट्ट, नीरज चौहान, जोगेन्द्र  विनय के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया. जाँच में पाया गया कि रकम संजय क्षेत्री पुत्र स्व मनबहादुर क्षेत्री निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर प्रेमनगर के खाते में ट्रांसफर की गई थी. संजय को उसके घर से अरैस्ट कर कारागार भेज दिया गया.