जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने लालू प्रसाद के खुले लेटर पर किया पलटवार, जानिए ये है वजह

जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने लालू प्रसाद के खुले लेटर पर पलटवार किया. बोला नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन को जनता ने करप्शन रोकने के लिए जनादेश दिया था, करने के लिए नहीं. जदयू ने राजद की पीठ पर छुरा नहीं घोंपा, सीने पर वार किया. ईडी, CBI के छापे के बाद सरकार में जरूरी पद पर बैठे तेजस्वी यादव को स्पष्टीकरण देने के लिए बहुत ज्यादा वक्त दिया गया. फिर सरकार से अलग होने का फैसला हुआ.

त्यागी ने बोला कि कारागार से चिट्ठी लिखना, चुनाव प्रचार करना, टेपरेकॉर्डर से अपील जारी करना कारागार मैनुअल के विरूद्ध है. हम इसे झारखंड सरकार पर छोड़ते हैं. वैसे लालू प्रसाद की फोनिक वार्ता पर नजर रखने के लिए आईजी की तैनाती का हम स्वागत करते हैं.

उधर, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बोला कि लालटेन के दिन लद गये हैं. लालू प्रसाद कारागार में भी बल्ब की लाइट में हैं. मिसाइल के दौर में भी वे बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश बहुत आगे बढ़ गया है. बिहार में ‘लालटेन’ की पहचान भ्रष्टाचार, गैरकानूनी संपत्ति अर्जित करना, उन्माद, जंगलराज की बनकर रह गई है. तीर का प्रयोग तो दुराचारियों के लिए त्रेता युग से हो रहा है.