चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाए यह घरेलू नुस्खा

आज के वक्त लाइफस्टाइल इतनी बदल गई है कि इसका प्रभाव आपकी बॉडी पर दिखने लगा है. जी हां आपने देखा होगा आज के वक्त में कई लड़कियों के चेहरे पर बाल आने लगे हैं.अपने चेहरे से बाल हटाने के लिए वह कई तरह के ऐलोपेथिक दवाईयों का उपयोग करने लगी है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें ऐलोपेथिक दवाईयों के बजाए अगर घरेलू नुस्खें अपनाते हैं तो पैसों की बार्बादी के साथ ग्यारंटी से अपने चेहरे से बालों को हटा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है वह नुस्खे –

नींबू  संतरे के छिलाकों का उपयोग कर अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है. जी हां, इन दोनों के छिलके सुखाकर उसका पाउडर बना लें. इसके बाद जैतून के ऑयल में इसको मिलाकर धीरे-धीरे 5 से 10 मिनिट के लिए उसे आराम हाथों से मलें. इसके बाद ठंडे पानी से उसे धो ले. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

हल्दी और बेसन का उपयोग करके भी आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं. हल्दी  बेसन को दूध के साथ मिलाकर फेस पर लगा लें. फिर थोड़ी देर सुखने दे. इसके बाद गुनगुने पानी से हल्के हाथों से उसे रगड़ें. ऐसा हफ्ते में 3 बार करें. बाल धीरे—धीरे समाप्त होने लगेगे.

चीनी  बेसन के उपयोग से चेहरे के बाल हटाए जा सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच चीनी, हाफ स्पून नींबू का रस  1 चम्मच बेसन मिलाकर रख दें. जब शक्कर पूरी तरह से गल जाए तब एक जैसा करके उसे चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों से रब करें फिर गुनगुने पानी से धोलें.