चेक गणराज्य के पीएम ने कहा, परमाणु संधि से बाहर निकलने की अमेरिका की धमकी एक ‘‘बुरी खबर

चेक गणराज्य के पीएम अन्द्रेज बाबिस ने रविवार को बोला कि शीतयुद्ध के दौरान रूस के साथ हुई परमाणु संधि से बाहर निकलने की अमेरिका की धमकी एक ‘‘बुरी खबर’’ हैपराग्वे में रविवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस के साथ संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबिस ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह बिल्कुल नया मुद्दा है यदि ऐसा है तो यह बुरी समाचार है ’’Related image

पूर्व वामपंथी राष्ट्र चेक गणराज्य 1999 में पश्चिमी रक्षा साझेदारी में शामिल होने के बाद अमेरिका-नाटो सहयोगी बन गया है पीएम ने कहा, ‘‘किन्हीं लिहाज से हम शीतयुद्ध काल में लौट रहे हैं ’’ इस मामले में वह नाटो प्रमुख जेंस स्टोलटेनबर्ग के ख्यालात से इत्तेफाक रखते हैं कि यदि ऐसा हुआ तो हथियारों की नई होड़ प्रारम्भ हो जाएगी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शीतकालीन परमाणु संधि से बाहर निकलने की घोषणा करने के बाद सोमवार को बोला था कि अमेरिका अपने परमाणु हथियार बढ़ाने के लिए तैयार है