चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने खोली फेक खाते की असलियत

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, इस तरह के फेक खाते असली दिखते है? इससे आपको मूर्ख बनाया जा रहा है।’ लू कांग से उस ट्विटर अकाउंट के बारे में सवाल किया गया था जो दावा कर रहा है कि वह चीनी विदेश मंत्रालय का आधिकारिक अकाउंट है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार देर रात स्पष्ट कर दिया कि उसने ट्विटर पर अपना कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं खोला है।

4.25 लाख में प्लॉट जयपुर आगरा रोड पर 9314301194

उन्होंने कहा, ‘यह इस बात का भी सबूत है कि साइबर सुरक्षा पर हमें पैनी नजर रखनी होगी। हमें सहकारी रवैया अपनाना होगा और वैश्विक सहयोग के जोखिमों एवं चुनौतियों से निपटना होगा।’ बहरहाल, उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या उनके मंत्रालय ने ट्विटर से शिकायत की है कि अकाउंट में उसके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चीन में ट्विटर और फेसबुक सहित अंतरराष्ट्रीय सोशल मीडिया और इंटरनेट दिग्गज गूगल ब्लॉक है। चीन में आम लोगों की पहुंच ट्विटर तक नहीं है। हालांकि, चीन के सरकारी मीडिया का एक बड़ा हिस्सा अपनी खबरों के प्रसार के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करता है।