चार सितंबर से सुरु होगा मैनचेस्टर में एशेज सीरीज का चौथा मैच

हाल ही में एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध यादगार पारी खेल टीम को जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स इंग्लैंड में हीरो बन चुके हैं. स्टोक्स द्वारा खेली गई पारी की बदौलत ही इंग्लिश टीम सीरीज में वापसी करने में सफल रही. अब स्थिति ये है सीरीज बराबरी पर है.

इतना ही नहीं इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में भी स्टोक्स का बड़ा हाथ था. अब स्टोक्स ने खुद को खुलेआम एक फुटबॉल क्लब का सुपर फैन घोषित कर दिया है. स्टोक्स अब इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब टॉटेनहम हॉट्सपर के आधिकारिक प्रशंसक बन गए हैं. स्टोक्स ने शुक्रवार को खुद इस बात का ऐलान किया. क्लब के मेम्बर हैरी केन ने स्टोक्स को क्लब की जर्सी तोहफे में दी.

स्टोक्स ने क्लब की 55 नंबर की जर्सी के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने कभी किसी क्लब को सपोर्ट नहीं किया. मैं करना चाहता था लेकिन मैंने कभी फुटबॉल से ज्यादा प्यार नहीं किया. मेरी फुटबॉल की पहली जर्सी टॉटेनहम की थी जो नीले  पीले रंग की थी  उस पर आगे थॉमसन लिखा था. लेकिन इस जर्सी के बाद मुझे लगता है कि मैं अब आधिकारिक तौर पर टॉटेनहम का फैन बन चुका हूं.

एशेज सीरीज का चौथा मैच चार सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में प्रारम्भ होगा.