चाइना में चलती बस में चालक व यात्री के बीच झगड़े के चलते नदी में गिरी बस

दक्षिण पश्चिम चाइना में चलती बस में चालक  एक यात्री के बीच झगड़े के चलते बस नदी में गिर गयी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी रविवार को हुई एक्सीडेंट के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला किसी चीज से चालक के सिर पर प्रहार करती है  उसे एक हाथ से प्रहार करने के लिए उकसाती हैमहिला एक बार  प्रहार करती है इससे बाद चालक झटके से व्हील को बांयी तरफ घुमाता है  बस सामने की ओर से आ रहे यातायात में चली जाती है

Image result for चाइना में चलती बस में चालक व यात्री के बीच झगड़े के चलते बस गिरी नदी में

दक्षिण पश्चिम चॉगकांग शहर के यांग्त्जी नदी में पुल पार करते वक्त बस रेलिंग को तोड़कर नदी में गिर गयी पुलिस ने 13 शवों को नदी से बाहर निकाला है जबकि दो लोग लापता है बस में 15 लोग सवार थे लोकल पुलिस ने बताया कि उसका बस स्टाप पीछे छूट जाने के कारण 48 वर्षीय महिला यात्री बस के चालक से झगड़ा कर रही थी  उतारने के लिए कह रही थी अपने वाइबो एकाउंट में पुलिस ने बताया कि जब चालक ने मना कर दिया तो दोनों के बीच लड़ाई प्रारम्भ हो गयी