चमकी बुखार के मामले में अब उच्चतम न्यायालय करेगी सुनवाई

बिहार में जारी इंसेफ्लाइटिस से 100 से ज्यादा बच्‍चों की मृत्यु को लेकर दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। 24 जून को सुनवाई की तारीख रखी गई है।

याचिका में प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्यायालय के दखल की मांग की गई है। साथ ही बोला गया है कि न्यायालय सरकार को 500 आईसीयू बंदोवस्त करने, 100 मोबाइल आईसीयू को मुजफ्फरपुर भेजने व पर्याप्त संख्या में चिकित्सक उपलब्ध कराने के लिए बोला है।

याचिका में बोला गया है कि बिहार सरकार बीमारी को फैलने से रोकने में नाकाम रही है, इसलिए न्यायालय व केन्द्र सरकार मुद्दे में दखल दे। बिहार व केन्द्र सरकार को आदेश दिया जाए कि प्रभावितों के उपचार के लिए बिहार में करीब 500 आईसीयू व 100 मोबाइल आइसीयू की व्यवस्था करे।

इसके साथ याचिका में बोला गया है कि प्रदेश सरकार को आदेश दिया जाए कि वह आदेश जारी करे जिसमें व्यक्तिगत अस्पतालों को बीमार बच्चों का मुफ्त में उपचार करने के लिए बोला जाए। यह भी मांग की गई है कि इस बीमारी से जिन बच्चों की मृत्यु हो गई है उनके पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए।