चंद्रबाबू नायडू ने देश की सुरक्षा के लिए भाजपा की अक्षमता को बताया जिम्मेदार

पुलवामा आतंकी हमले के बाद जिस तरह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया है उसके बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने देश की सुरक्षा के लिए भाजपा की अक्षमता को जिम्मेदार बताया है। नायडू ने कहा कि भाजपा नेताओं ने अपने ओछी राजनीति और गलत कामों की वजह से भारत का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि अपने हितों के लिए देश की सुरक्षा से समझौता किया जाना वह कतई स्वीकार नहीं करेंगे।

बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान का पुलवामा आतंकी हमले में भूमिका का बचाव किया। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई थी। इस हमले की जैश ए मोहम्मद ने जिम्मेदारी ली थी। इमरान खान ने अपने इंटरव्यू में धमकी देते हुए कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता हो तो वह बिना सोच इस हमले का जवाब देंगे। इमरान खान के बयान पर चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उनके बयान में भय नजर आ रहा है, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। इस एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मियों ने आतंकी गाजी अब्दुल राशिद और कामरना को ढेर कर दिया था। जानकारी के अनुसार गाजी ने ही सीआरपीएफ दस्ते पर आत्मघाती हमले में शामिल आदिल अहमद डार को ट्रेनिंग दी थी। पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए हमले का मास्‍टरमाइंड डार नहीं बल्कि पाकिस्‍तान का जैश आतंकी गाजी अब्‍दुल राशिद ही था। गाजी ने ही डार को हमले के लिए ट्रेनिंग दी और उसे आईईडी में एक्‍सपर्ट बनाया। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो गाजी एक आईईडी एक्‍सपर्ट है और उसने ही इस पूरे हमले को अंजाम तक पहुंचाया था। गाजी राशिद पिछले वर्ष दिसंबर माह के मध्‍य में कश्‍मीर में दाखिल हुआ था।