घर बैठे अपने पैसे को इस जगह इन्वेस्ट करके कमाए तीन गुना ज्यादा रिटर्न

देश में सोने की कीमतें लगातार नयी ऊंचाइयों को छू रही है ऐसे में आपके पास मोटा मुनाफा पाने का अच्छा मौका है क्योंकि एफडी पर भी अब रिटर्न तेजी से कम हुए है पिछले एक वर्ष के दौरान एफडी पर ब्याज दरें 1 प्रतिशत तक कम हो गई है वहीं, गोल्ड से जुड़ी ईटीएफ स्कीम में पैसा लगाने वालों को 38 प्रतिशत तक के रिटर्न मिले है साथ ही, एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों में तेजी थमने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है ऐसे में आपके पास गोल्ड ईटीएफ में पैसा लगाकर मोटा रिटर्न हासिल करने का मौका है

आइए जानें गोल्ड ईटीएफ के बारे में

क्या होता है गोल्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) म्यूचुअल फंड का ही एक प्रकार है, जो सोने में निवेश करता है इस म्यूचुअल फंड योजना की यूनिटें स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होती हैं

FD पर अब मिल रहा है सिर्फ 7.9% मुनाफा-एक वर्ष की अवधि के लिए अगर आप RBL बैंक में FD करते हैं तो 7.9 प्रतिशत की दर से आपके रकम 10 हजार रुपये से बढ़कर 10,814 रुपये हो जाएगी

>> वहीं, इसी तरह आप लक्ष्मी विलास बैंक की एफडी में पैसा लगाते है ये रकम 7.75 प्रतिशत दर से मिले ब्याज के बाद बढ़कर 10,798 रुपये हो जाएगी आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इसके अतिरिक्त देश के अन्य बैंक अब 7 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहे है

मिल रहा है तीन गुना ज्यादा रिटर्न-  Kotak World Gold Fund ने महीने में 32 प्रतिशत रिटर्न दिया है है इसके बाद DSP World Gold Fund ने एक वर्ष के दौरान 38 प्रतिशतरिटर्न दिया है  गोल्ड फंडों के लिए एक वर्ष का औसत सीएजीआर रिटर्न 26 प्रतिशत है 

अभी भी है मौका- सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में भी यही ट्रेंड है जून में सोना 1,300 डॉलर प्रति औंस पर था अगस्त में यह बढ़कर 1,500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया घरेलू मार्केट में जून में सोना 33,000 रुपये के स्तर पर था अगस्त में यह अपने सर्वोच्च स्तर 38,000 रुपये पर पहुंच गया अगस्त में 10 दिनों के भीतर सोना करीब सात प्रतिशत चढ़ चुका है आगे भी एक्सपर्ट्स हिंदुस्तान में सोने की कीमतें 41 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंचने का अनुमान लगा रहे है

मिल रहा है तीन गुना ज्यादा रिटर्न
एक्सपर्ट्स का बोलना है कि  सिर्फ रिटर्न हासिल करने के लिए सोने में निवेश नहीं करना चाहिए इसे सभी के पोर्टफोलियो में रिस्क डायवर्सिफायर (जोखिम को डायवर्सिफाई करने वाली स्कीम) के तौर पर होना चाहिए  गोल्ड ईटीएफ बहुत प्राइस एफिसिएंट हैं गोल्ड ईटीएफ खुदरा स्तर पर होलसेल बाजार प्राइस की एफिसिएंसी को लाता है इसमें आपको सोने को फिजिकल ढंग से रखने की भी झंझट नहीं होती है सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप इसे जब चाहे मार्केट के मूल्य पर बेच सकते हैं 

गोल्ड ईटीएफ इन फायदों के बारें में शायद ही जानते हों आप-केडिया कमोडिटी के हेड अजय केडिया ने न्यूज18 हिंदी को बताया है कि गोल्ड ईटीएफ सोने में निवेश का आधुनिक, कम खर्चीला  सुरक्षित साधन है इसमें आपके द्वारा खरीदे हुए यूनिट आपके डीमैट खाते में जमा होते हैं
जब भी इन्हें भुनाना हो तो आप अपने गोल्ड ईटीएफ की मूल्य के बराबर नकदी ले सकते हैं कुछ गोल्ड ईटीएफ स्कीम्स में आपको मैच्योरिटी के समय बराबर मूल्य का सोना लेने का विकल्प भी मिलता है

कैसे लागाए पैसा-आपको किसी शेयर ब्रोकर के पास अपना ट्रेडिंग  डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा आप इन्हें लम्प-सम या सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) द्वारा नियमित अंतराल से भी खरीद सकते हैं आप एक ग्राम सोना भी खरीद सकते हैं इस तरह मार्केट को ज्यादा समय देने के बजाय सिस्टमैटिक ढंग से निवेश करें

किसी शेयर ब्रोकर के पास अपना ट्रेडिंग  डीमैट अकाउंट खुलवाएं अपने लॉगिन आईडी  पासवर्ड से ब्रोकर के औनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करें गोल्ड ईटीएफ चुनें जिसे आप खरीदना चाहते हैं  जितनी यूनिट आप खरीदना चाहते हैं उतनी गोल्ड यूटीएफ यूनिट्स के लिए अपना पर्चेज ऑर्डर दें आपके खाते से पैसा कट जाएगा ट्रेड करने वाले दिन या अगले दिन यूनिट्स आपके डिमेट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगी