घर पर आने वाले है मेहमान तो परोसे पनीर आलू कोफ्ता करी, देखे इसे बनाने की रेसिपी

 घर पर जब भी कोई मेहमान आता है तो आप सोचने लग जाते है की क्या बनाया जाये, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं पनीर आलू कोफ्ता करी, बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। आइये जानते हैं इस रेसिपी के बारे में…

सामग्री

  • आलू – 4 (उबले हुए)
  • पनीर – 125 ग्राम
  • खसखस – ¼ कप
  • टमाटर – 3
  • हरी मिर्च- 2
  • कॉर्न फ्लोर – ¼ कप
  • हरा धनिया – 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • काजू – 5-6 (बारीक कटे)
  • किशमिश – 15-20
  • अदरक पेस्ट- 1 चम्मच
  • जीरा – ¼ चम्मच
  • हल्दी पाउडर – ½ चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ चम्मच
  • गरम मसाला – ¼ चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – तलने के लिए

पनीर आलू कोफ्ता करी बनाने की विधि

  • सबसे पहले उबले आलू को छीलकर और पनीर को कद्दूकस कर लेंगे। इसके बाद इसमें नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा हरा धनिया, 1/4 कप कॉर्नफ्लोर, कटे हुए काजू और किशमिश को भी डाल कर मिक्स कर लेंगे।
  • अब कढ़ाई में तेल गरम कर मिक्सचर को चपटा कर, उस पर काजू के टुकड़े और 1-2 किशमिश रखकर चारो ओर से बन्द करके गोल कर लेंगे। अब गरम तेल में कोफ्ते को डाल कर अलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लेंगे।

ग्रेवी के लिए

  • पैन में 4 टेबल स्पून तेल डालेंगे। फिर जीरा, भूनने के बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और अदरक का पेस्ट डाल कर मसाले को हल्का सा भून लेंगे। अब मसाले में टमाटर और हरी मिर्च का पेस्ट डाल फिर इसमें खसखस का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले को अच्छे से भुनेंगे।
  • अब मसाले में पानी डाल सकते हैं। नमक, गरम मसाला और थोड़ा सा हरा धनिया डाल कर 5-6 मिनट ढककर पकाएंगे।ग्रेवी में कोफ्ते डालकर रोटी या चावल जिसके साथ चाहे सर्व करें।