गुजरात के एयरपोर्ट तक पहुचा चक्रवात ‘वायु, सभी उड़ानें बंद

चक्रवात ‘वायु’ का गुजरात के अधिकांश हवाई अड्डों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है  न ही अब तक इससे हवाई अड्डों की आधारभूत संरचना को कोई नुकसान पहुंचा है

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है आधारभूत संरचना को नुकसान से बचाने के लिए एएआई ने बुधवार को 24 घंटे के लिए पोरबंदर, दीव, भावनगर, केशोद  कांडला हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन रोक दिया है

हवाई अड्डा निदेशकों की ओर से प्राप्त अद्यतन जानकारी को साझा करते हुए एएआई ने बोला कि चक्रवात का गुजरात के अधिकांश हवाई अड्डों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है

एक बयान में बोला गया, ‘‘अब तक किसी भी हवाई अड्डे की संरचना अथवा प्रतिष्ठान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है सूरत, भुज, केशोद, दीव, पोरबंदर, वड़ोदरा, जामनगर, कांडला, अहमदाबाद  भावनगर हवाई अड्डों पर स्थिति सामान्य है ’’ एएआई ने बताया कि इन हवाई अड्डों से विमान परिचालन प्रारम्भ करने पर कोई भी फैसला दोपहर में समीक्षा मीटिंगके बाद लिया जाएगा