केजरीवाल के इस बयान (अमित शाह गृहमंत्री बनेंगे) से लग रहा की सत्ता में फिर आयेगी मोदी सरकार

दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 12 मई कोमतदान होना है। मतदान के इतने नजदीक आने से दिल्ली की सियायत इस समय गरमाई हुई है। रोज सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहीं है।

इन आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति में कूदते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं से वोट की अपील के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षअमितशाह को लेकर कहा है कि अगर इस बार भाजपा सरकार वापस आ गयी तो अमित शाह गृहमंत्री बनेंगे।

देशवासियों, वोट देते वक़्त सोचना। अगर मोदी जी दोबारा आ गए तो अमित शाह गृह मंत्री होंगे। जिस देश का गृह मंत्री अमित शाह हो, उस देश का क्या होगा, ये सोच के वोट डालना।

उनका यह बयान सोशल मीडिया के सहारे आया था ,जिसके बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है । अपने इस ट्वीट में मुख्यमंत्री ने एक पोलिंग एजेन्सी  की पोस्ट भी शेयर की है जिसमें दावा किया गया है। इस बार चुनाव जीतते ही अमित शाह अपने आप को गृहमंत्री  के रूप में देखना चाहते हैं। ट्वीट में केजरीवाल ने यह भी कहा है कि आर्थिक सलाहकार अरविंद विरमानी  और आरबीआई केपूर्वबिलन जालान  गवर्नर भी अच्छे वित्त मंत्री हो सकते हैं ।