Woman suffering from an ear ache

कान की तकलीफ को जल्द दूर करेंगे ये घरेलु तरीके…

 

हमारे शरीर के संवेदनशील हिस्सों में से है कान जिससे जुडी तकलीफ आदमी को असहनीय पीड़ा का अहसास करवाती हैं कान का दर्द किसी भी कारण से होने कि सम्भावना है ऐसे में महत्वपूर्ण हो जाता हैं कि समय रहते उपचार किया जाए  कान के दर्द से छुटकारा पाया जाए इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उपचार लेकर आए हैं जो आपकी कान की तकलीफ को जल्द दूर करेंगे इन उपायों से आपके कान का दर्द दूर होने कि सम्भावना है

नमक वाला पानी
कान में नमक वाले पानी की कुछ बूंदे डालने से कान में उपस्थित कीड़े बहार आ जाते है उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें

नीम रस
नीम के पत्तों के रस  तिल के ऑयल के मिलावट को कान में डालने से कान में उपस्थित सब कीड़े मार जातें हैं उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें

कसौंदी के पत्ते
कसौंदी के पत्तों के रस को कान में डालने से कान में उपस्थित सब कीड़े बाहर आ जाते है इससे भी आपक कान को राहत मिल सकती है