ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बना

हिंदुस्तान की वेस्टइंडीज पर शानदार जीत के बावजूद के लिए यह सीरीज अच्छी नहीं रही विराट कोहली विंडीज के विरूद्ध दो टेस्ट मैचों की सीरीज में महज 136 रन बना सके यह प्रदर्शन उनके रिकॉर्ड से बहुत ज्यादा निर्बल है उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है वे अब संसार के नंबर-1 बल्लेबाज नहीं रह गए हैं कोहली को लगातार चुनौती देने वाले ने उन्हें चोटी से बेदखल कर दिया है अब ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में नंबर-1 बल्लेबाज बन गया है

भारत  वेस्टइंडीज की सीरीज के बाद जारी की है मंगलवार को जारी इस रैंकिंग में स्टीवन स्मिथ 904 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं विराट कोहली 903 अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं पिछले हफ्ते जारी रैंकिंग में विराट के 910 अंक  स्मिथ के 904 अंक थे विराट ने दूसरे टेस्ट में 76 रन बनाए थे, लेकिन उनकी यह पारी नंबर-1 रैंकिंग नहीं बचा सकी

विराट को ताजा रैंकिंग में छह अंक का नुकसान हुआ  चोटी की रेस में यही निर्णायक साबित हुआ स्टीव स्मिथ ने बैन से वापसी करने के बाद दो टेस्ट मैच खेले हैं उन्होंने इसमें 144, 142  92 रन की पारियां खेली हैं  स्टीव स्मिथ दिसंबर 2015 में नंबर-1 बल्लेबाज थे उन्हें पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध बॉल टैम्परिंग मुद्दे में दोषी पाए जाने के बाद एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था इसका लाभ विराट कोहली ने उठाया  वे अगस्त 2018 में स्मिथ को बेदखल कर चोटी पर पहुंच गए

रहाणे टॉप-10 में लौटे, विहारी की लंबी छलांग
आईसीसी टेस्ट रैकिंग की बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी टॉप-10 में लौट आए हैं उन्होंने विंडीज के विरूद्ध 81, 102, 24 64 रन की पारियां खेलीं इसकी बदौलत वे चार जगह का छलांग लगाकर 11वें से सातवें नंबर पर आ गए हैं ने विंडीज के विरूद्ध 32, 93, 111  53 रन बनाए  इसकी बदौलत टॉप-30 में शामिल हो गए हैं छह टेस्ट खेलने वाले हनुमा विहारी के 601 अंक हैं

पुजारा नंबर-4 पर बरकरार
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में केन विलियम्सन तीसरे  चेतेश्वर पुजारा चौथे जगह पर बने हुए हैं न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स पांचवें नंबर पर हैं इंग्लिश कैप्टन जो रूट छठे नंबर पर पहुंच गए हैं न्यूजीलैंड के टॉम लाथम आठवें, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने नौवें  दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक 10वें नंबर पर हैं