एस्टन मार्टिन वैंटेज भारत में हुई लॉन्च

एस्टन मार्टिन ने नई वैंटेज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2.95 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मुकाबला पोर्श 911, मर्सिडीज़-बेंज जीटी एस और ऑडी आर8 से होगा।

Image result for एस्टन मार्टिन वैंटेज भारत में हुई लॉन्च

cardekho.com के अनुसार, नई वैंटेज को डीबी11 वाले एल्यूमिनियम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस में कई अहम बदलाव हुए हैं। कई मामलों में यह एस्टन मार्टिन की वोल्कन और डीबी11 से मिलती-जुलती है। आगे की तरफ सिग्नेचर ग्रिल लगी है। ग्रिल का लेआउट वोल्कन जैसा है। ग्रिल के दोनों ओर छोटे हैडलैंप्स लगे हैं। हैडलैंप्स का लेआउट डीबी11 से मिलता-जुलता है। पीछे वाले हिस्से का डिजायन काफी आकर्षक और दमदार है। यहां पतले टेललैंप्स दिए गए हैं।

वैंटेज का केबिन भी काफी हद तद डीबी11 से मिलता-जुलता है। सेंटर कंसोल के टॉप पर 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है। इस में टिल्टेड साइड एसी वेंट भी दिए गए हैं। इनके अलावा ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, की-लैस एंट्री, स्टार्ट-स्टॉप, नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग डिस्टेंस डिस्प्ले, पार्क असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं।

नई वैंटेज में मर्सिडीज़ एएमजी जीटी वाला 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 510 पीएस की पावर और 685 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 314 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.6 सेकंड का समय लगता है।